Search

अब 25 अप्रैल तक अग्निवीर में भर्ती के लिए होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लास्ट डेट बढ़ी

NewDelhi :   भारतीय सेना में अग्निवीरों की भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गयी है. अब उम्मीदवार 25 अप्रैल तक ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस परीक्षा (CEE) के लिए आवेदन दे सकते हैं. सेना भर्ती निदेशालय ने यह सूचना अपनी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in">http://joinindianarmy.nic.in">joinindianarmy.nic.in

पर जारी की है. बता दें कि सीईई की परीक्षा जून 2025 में संभावित है. पंजीकरण करने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी गयी है कि वे समय पर आवेदन करें और आवश्यक दस्तावेजों के साथ सभी दिशा-निर्देशों का पालन करें. मुख्य बिंदु : - पंजीकरण तिथि :  ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 12 मार्च 2025 से शुरू होकर 25 अप्रैल 2025 तक चलेगी. - पद : अग्निवीर जनरल ड्यूटी, क्लर्क/स्टोरकीपर, टेक्निकल, ट्रेड्समैन 10वीं और 8वीं श्रेणियों के लिए आवेदन मंगाये गये हैं. - आयु सीमा :  आयु की गणना 01 अक्टूबर 2025 से की जायेगी. - पंजीकरण प्रक्रिया : उम्मीदवारों को भारतीय सेना की वेबसाइट (www.joinindianarmy.nic.in)">http://www.joinindianarmy.nic.in">www.joinindianarmy.nic.in)

पर लॉगिन करके अपनी पात्रता की जांच करनी होगी और प्रोफाइल बनानी होगी. - परीक्षा शुल्क :  परीक्षा शुल्क 250 रुपये निर्धारित किया गया है. - सहायता : उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन में किसी भी प्रकार की मदद चाहिए तो वो सेना भर्ती कार्यालय, रांची से संपर्क कर सकते हैं. अन्य महत्वपूर्ण जानकारी :
  • - उम्मीदवारों को अपने आधार कार्ड को डिजिलॉकर से लिंक करना होगा.
  • -  आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर और एक्टिव ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी.
  • - आईटीआई डिप्लोमा/पॉलिटेक्निक डिप्लोमा/एनसीसी प्रमाण पत्र/स्पॉट्स प्रमाण पत्र धारकों को अधिकतम बोनस दिया जायेगा.
  • - फर्जी दस्तावेजों के मामले में उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी.
  • - दलालों से सावधान रहें. उनके झांसे में न आएं।. भारतीय सेना में भर्ती पूरी तरह से निष्पक्ष और पारदर्शी है.
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp