Ranchi : टाइगर के नाम से मशहूर झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पंचतत्व में विलीन हो गए. बोकारो स्थित भंडारीदह स्थित उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार हुआ. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री और विधायक भी एयरपोर्ट पहुंचे थे. यहां तिरंगे में लिपटे जगरनाथ महतो के पार्थिव शरीर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कंधा दिया. इस दौरान सीएम फफक कर रो पड़े.
कुड़मी को एसटी में शामिल करने और कुड़माली भाषा को संविधान की 8वीं सूची में शामिल करने की मांग को लेकर पश्चिम बंगाल के कुड़मी समाज के लाेग आंदाेलित हैं. प. बंगाल के खेमाशुली और पुरुलिया में समाज के लाेगाें ने रेल चक्का जाम कर रखा है. खेमाशुली-पुरुलिया में 72 घंटे से रेल चक्का जाम है, जबकि 96 घंटे से एनएच जाम है. रेलवे ट्रैक और हाईवे पर हजारों की संख्या में कुड़मी समाज के महिला- पुरुष आंदोलनकारी डटे हुए हैं और नाच-गान कर रहे हैं.
खड़गपुर मंडल के खेमाशुली स्टेशन और आद्रा मंडल के कुसतौर स्टेशन पर कुर्मी समाज द्वारा रेल लाइन पर आंदोलन की वजह से 8 अप्रैल को रांची रेल मंडल से परिचालित होने वाली 13 ट्रेनें रद्द रहेंगी. ट्रेन संख्या 13352 अल्लपुजा (एलेप्पी) – धनबाद एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18036 हटिया – खड़गपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18035 खड़गपुर – हटिया एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18616 हटिया – हावड़ा क्रियायोग एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22824 नई दिल्ली – भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22891 हावड़ा – रांची एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 22892 रांची – हावड़ा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर – हटिया मौर्य एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18623 इस्लामपुर – हटिया एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13319 गोड्डा – रांची एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 05671 कामाख्या – रांची एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12818 आंनदविहार – हटिया एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 17007 सिकंदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस ट्रेन शामिल हैं.
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के सभी होल्डिंग धारकों को अब अपनी खाली जमीन का भी होल्डिंग टैक्स देना होगा. इसके लिए अब होल्डिंग धारकों को अपने एसेट्स का री-एसेसमेंट कर नगर निगम कार्यालय को जानकारी देनी होगी. होल्डिंग टैक्स का नया दर एक अप्रैल से लागू हो गया है. इस बात की जानकारी अपर नगर आयुक्त (एएमसी) गिरिजा शंकर प्रसाद ने दी. इसके अलावा कई अहम खबरें पढ़ें अपने प्रिय अखबार शुभम संदेश में.