Search

सावन की अंतिम सोमवारी, पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त

Ranchi  : आज सावन की चौथी और अंतिम सोमवारी है. इसको लेकर रांची के पहाड़ी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. पहाड़ी मंदिर का पट भक्तों के लिए सुबह 3 बजे ही खोल दिया गया था. मंदिर बोल बम और जय भोलेनाथ के जयकारे से गुंज उठा है. भक्त रविवार देर रात से ही लाइन में लगे हैं. तीनों सोमवारी की तुलना में आखिरी सोमवारी को मंदिर में ज्यादा भीड़ है. झारखंड के अन्य शिवालयों में भी भोलेनाथ के भक्त पूजा और जलाभिषेक करने जा रहे हैं. (पढ़ें, रांची">https://lagatar.in/accused-who-threatened-to-blow-up-ranchi-airport-with-bomb-arrested-from-nalanda/">रांची

एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला आरोपी नालंदा से गिरफ्तार)

लोटा, पानी और अन्य चीजों की भी व्यवस्था

आखिरी सोमवारी को लेकर पहाड़ी मंदिर में रविवार को ही अरघा लगा दिया गया, ताकि भीड़ में भक्त आसानी से शिव जी में जलाभिषेक कर सके. प्रबंधन की तरफ से मंदिर में जलाभिषेक के लिए लोटा, शीतल पेयजल समेत अन्य बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था की गयी है. श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की भी व्यवस्था की गयी है. इसे भी पढ़ें : BREAKING">https://lagatar.in/breaking-jee-mains-session-2-result-released-check-here/">BREAKING

: जेईई मेंस सेशन 2 का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

मंदिर में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

पहाड़ी मंदिर में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम हैं. पहाड़ी मंदिर के आस पास तीन जगहों पर बैरिकेटिंग किया गया है. मंदिर परिसर में भारी संख्या में मजिस्ट्रेट और पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. महिलाओं की सुरक्षा के लिए भी महिला पुलिस भी तैनात हैं. मंदिर में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. जिससे लोगों पर नजर रखी जा रही है. पहाड़ी मंदिर के सदस्यों द्वारा दो हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है. यह नंबर 7282000000 और 9431388889 है. इसे भी पढ़ें : सुबह">https://lagatar.in/morning-news-diary_08-aug-2022/">सुबह

की न्यूज डायरी।

मंदिर कार्यालय में मेडिकल टीम की भी व्यवस्था

मंदिर में हजारों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. भीड़ के कारण कई बार उनकी तबीयत बिगड़ जाती है. इसको लेकर मंदिर कार्यालय में मेडिकल टीम की व्यवस्था की गयी है. इसके अलावा पहाड़ी मंदिर के नीचे सदर अस्पताल एंबुलेंस तैनात है. मेडिकल टीम द्वारा श्रद्धालु को निशुल्क मास्क भी दिया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-senior-citizens-got-respect-on-amrit-mahotsav-national-flags-were-distributed/">आदित्यपुर

: वरिष्ठ नागरिकों को अमृत महोत्सव पर मिला सम्मान, राष्ट्रीय ध्वज किए गए वितरित [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp