Ranchi: हजारीबाग में उत्पन्न हुए विधि व्यवस्था की समस्या को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता ने गुरुवार को समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान डीजीपी ने कहा कि हजारीबाग में उत्पन्न हुए विधि-व्यवस्था की समस्या भविष्य में पुनरावृत्ति न हो. इस बैठक में एडीजी अभियान, आईजी अभियान, आईजी स्पेशल ब्रांच, डीआईजी रांची, डीआईजी हजारीबाग,डीआईजी बोकारो, डीआईजी स्पेशल ब्रांच, एसएसपी रांची, धनबाद, और एसपी हजारीबाग और लोहरदगा उपस्थित थे.
डीजीपी ने दिए कई दिशा निर्देश
– हजारीबाग में जो घटना हुई, भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो उसके लिए हजारीबाग समेत विभिन्न जिलों में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाए.
– अगर कोई व्यक्ति गलत अफवाह या सोशल मीडिया पर भड़काउ पोस्ट शेयर करता है तो उसे चिन्हित कर उसके विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.
– आसूचना तंत्र को मजबूत किया जाय ताकि भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो.
– सभी जिला के एसपी आवश्यक सुराक्षात्मक और निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे.
हजारीबाग में छात्रों ने किया था जमकर बवाल, पुलिस ने किया था लाठीचार्ज
जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में अनियमितता का आरोप लगाते हुए छात्रों ने हजारीबाग में दस दिसंबर को जमकर बवाल किया था. छात्रों ने पहले रांची-पटना हाईवे (एनएच-33) को जाम कर दिया. इन्हें हटाने जब पुलिस पहुंची तो छात्रों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए और कई पुलिस वाहनों को भी क्षति पहुंची. इसके बाद पुलिस ने लाठियां भी भांजी. पुलिस कार्रवाई में कई छात्र चोटिल हुए थे.
इसे भी पढ़ें – जॉर्ज सोरोस-सोनिया गांधी के रिश्ते पर गिरिराज सिंह ने पोस्टर लहराये, विपक्ष का अडानी मुद्दे को लेकर प्रदर्शन
Leave a Reply