Patna: बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए जदयू ने तैयारी तेज कर दी है. इसी के तहत जदयू की तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को अब राजनीति में लाने की तैयारी भी की जा रही है. इसकी शुरुआत पोस्टरों से हुई है. जिसमें नीतीश के साथ निशांत की तस्वीर वायरल होने के बाद नेताओं ने इस पर अपनी राय देनी शुरू कर दी है. इस मामले पर जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने अपने विचार रखे. संजय ने कहा कि हमारी पार्टी के नेता नीतीश कुमार हैं. हमारी पार्टी को उन्होंने ही बनाया है. उनके नेतृत्व में ही हम 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. दरअसल पटना में जदयू कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के समर्थन में पोस्टर लगाई गई है. जिसमें नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के साथ संजय झा और विजय चौधरी दिख रहे हैं. इस तस्वीर के सामने आने के बाद चर्चा और तेज हो गई कि निशांत की जदयू में एंट्री पक्की है. इससे पहले मंत्री विजय कुमार चौधरी भी निशांत को लेकर कहा था कि निशांत कुमार की जेडीयू में क्या भूमिका होगी यह नीतीश कुमार को तय करना है. वहीं बिहार में दो-दो एएसआई की मौत पर जदयू सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि इस सरकार में अगर कोई गलत काम करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/protest-against-waqf-bill-in-jantar-mantar-owaisi-said-modi-governments-aim-is-to-snatch-waqf-properties/">वक्फ
बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों का जंतर-मंतर में प्रदर्शन, बोले ओवैसी-वक्फ की संपत्तियों को छीनना मोदी सरकार का मकसद हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
हमारी पार्टी के नेता नीतीश कुमार हैंः संजय झा

Leave a Comment