Ranchi : झारखंड में अब लीज वाली भूमि का भी हस्तांतरण हो सकेगा. हालांकि इसके लिए लीजहोल्डरों को सरकार को वर्तमान दर चुकानी पड़ेगी. यह फैसला सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (जियाडा) निदेशक मंडल की 10वीं बैठक में इसपर निर्णय लिया गया. बैठक में कुल 24 प्रस्तावों पर चर्चा हुई. इसमें झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार विनियमन-2016 की सुसंगत कंडिकाओं के अंतर्गत कई महत्वपूर्ण फैसले लिये गए.
इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के गृहमंत्री ने कहा- यहां बसे कश्मीरी पंडित वापस कश्मीर जाना चाहते हैं तो सरकार करेगी मदद
बैठक में लिये गए महत्वपूर्ण फैसले
- आंशिक भूमि के लीजहोल्डर्स राइट्स ट्रांसफर मामले में वर्तमान प्रचलित वर्ष में निर्धारित भूमि मूल्य का 100 प्रतिशत शुल्क देना होगा. इसे प्राप्त करने के बाद ही भूमि का हस्तांतरण हो सकेगा.
- जियाडा अंतर्गत चारों प्रक्षेत्र (रांची, बोकारो, आदित्यपुर एवं संथाल परगना) में निर्माण क्षेत्र से सेवा क्षेत्र अथवा वाणिज्यिक क्षेत्र में परिवर्तन के पश्चात भूमि मूल्य, लगान, रख-रखाव इत्यादि मद में वृद्धि की स्वीकृति दी गई.
- वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए प्राधिकार के बजट की स्वीकृति भी दी गई.
- जियाडा के सभी चारों प्रक्षेत्रों के पदाधिकारियों और कर्मचारियों को भी वित्त विभाग के निहित्त शर्तों के अधीन सातवें वेतनमान का लाभ दिनांक 1 जनवरी 2016 के प्रभाव से दिये जाने की स्वीकृति मिली.
- जियाडा अंतर्गत विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में कूड़ा-कचरा डिस्पोजेबुल के लिए टेंडर के माध्यम से एजेंसी चयन करने की स्वीकृति भी दी गई.
- धनबाद के निरसा अंचल के गोपालगंज ग्राम में जियाडा को हस्तांतरित 34.07 एकड़ भूमि को अनारक्षित कर सामान्य श्रेणी के उद्योगों की स्थापना करने की स्वीकृति दी गई. यह भूमि लेदर पार्क व फुटवियर पार्क के उद्योगों की स्थापना हेतु आरक्षित है.
- जियाडा अंतर्गत रांची क्षेत्र में अवस्थित सोसई औद्योगिक क्षेत्र में फूड प्रोसेसिंग, हेचरी, एग, मीट प्रोसेसिंग के लिए आरक्षित आवंटित भूमि में से शेष भूमि को आवंटन के लिए अनारक्षित करने की स्वीकृति दी गई.
इसे भी पढ़ें-प्रमोद सावंत ने गोवा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, प्रधानमंत्री मोदी सहित कई मंत्री थे मौजूद
बैठक में कई अधिकारी थे उपस्थित
मौके पर मुख्यमंत्री ने जियाडा बोकारो प्रक्षेत्र की वेबसाइट का शुभारंभ भी किया. मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, वित्त विभाग के प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, उद्योग विभाग की सचिव पूजा सिंघल, उद्योग निदेशक जितेंद्र कुमार सिंह, जियाडा सचिव नागेंद्र पासवान, जियाडा, रांची प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक अजय कुमार सिंह, जियाडा बोकारो प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक कीर्तीश्री, जियाडा संथाल परगना प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय निदेशक शैलेंद्र कुमार एवं आयडा के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन उपस्थित थे.
[wpse_comments_template]