Search

आ गयी जुलाई की छुट्टियों की लिस्ट, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटाये काम

LagatarDesk : जून माह खत्म होने में बस तीन दिन बचे हैं. फिर जुलाई महीना शुरू हो जायेगा. आरबीआई की हॉलीडे लिस्ट के अनुसार, जुलाई में कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें दूसरा-चौथा शनिवार और रविवार की छुट्टी भी शामिल है. हालांकि यह हॉलिडे अलग-अलग जोन में अलग-अलग दिन होगा. ऐसे में अगले महीने अगर आपको बैंकों से जुड़े काम है तो ब्रांच जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट देख लें. या फिर अभी ही अपने काम का शेड्यूल तय कर लें. ताकि आपको बैंक जाकर वापस लौटना ना पड़े या फिर थोड़ी सी लापरवाही के कारण आपका जरूरी काम अधूरा रह जाये. (पढ़ें, झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-tribal-cricketer-robin-minz-selected-for-ipl-training-of-mumbai-indians/">झारखंड

: ट्राइबल क्रिकेटर रॉबिन मिंज का मुंबई इंडियंस की आईपीएल ट्रेनिंग के लिए चयन, जायेंगे इंग्लैंड)

बकरीद को लेकर कही आज तो कही कल बैंकों में कामकाज नहीं होंगे

इस्लामी रीति-रिवाजों के मुताबिक, बकरीद का त्यौहार ‘माह-ए-जिलहिज्ज’ का चांद नजर आने के 10 दिन बाद मनाया जाता है. इस साल यह चांद 19 जून को दिखा है. ऐसे में बकरीद का त्यौहार 29 जून को मनाया जायेगा. हालांकि कुछ राज्यों में बकरीद 28 जून यानी आज भी मनाया जा रहा है. ऐसे में कुछ जगहों पर आज ही बैंक बंद हैं. हालांकि 29 जून को देश के 26 राज्यों में सभी बैंक बंद रहेंगे. बता दें कि बेलापुर, जम्मू, कोच्चि, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम सहित कई शहरों में 28 जून को बैंक बंद हैं. इसे भी पढ़ें : तमिलनाडु">https://lagatar.in/tamil-nadu-ministers-arrest-case-tushar-mehta-and-mukul-rohatgi-clash-in-madras-high-court-over-eds-arrest-powers/">तमिलनाडु

के मंत्री की गिरफ्तारी का मामला, ईडी के गिरफ्तारी के अधिकारों को लेकर मद्रास हाई कोर्ट में तुषार मेहता और मुकुल रोहतगी भिड़े

जुलाई की छुट्टियों की लिस्ट

तारीख दिन कारण स्थान
02 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह  
05 जुलाई बुधवार गुरु हरगोबिंद जयंती जम्मू और श्रीनगर  
06 जुलाई गुरुवार एमएचआईपी दिवस मिजोरम  
08 जुलाई दूसरा शनिवार       साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
09 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश       सभी जगह
11 जुलाई मंगलवार केर पूजा त्रिपुरा
13 जुलाई       गुरुवार भानु जयंती सिक्किम
16 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश       सभी जगह  
17 जुलाई सोमवार यू तिरोट सिंग डे मेघालय  
21 जुलाई       शुक्रवार द्रुक्पा त्शे-जी सिक्किम  
22 जुलाई शनिवार साप्ताहिक अवकाश       सभी जगह  
23 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह  
28 जुलाई शुक्रवार  आशूरा  जम्मू और श्रीनगर
29 जुलाई       शनिवार मुहर्रम (ताजिया) त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बंगाल, नई दिल्ली, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश
30 जुलाई रविवार साप्ताहिक अवकाश सभी जगह
इसे भी पढ़ें : आ">https://lagatar.in/the-list-of-july-holidays-has-come-banks-will-remain-closed-for-15-days/">आ

गयी जुलाई की छुट्टियों की लिस्ट, 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, फटाफट निपटाये काम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp