Search

कोडरमा रेलवे स्टेशन पर जब्त शराब की सूची में कई बार हुई हेरफेर, बोतलों की बंदरबांट

Koderma: जीआरपी कोडरमा">https://hi.wikipedia.org/wiki/%E0%A4%95%E0%A5%8B%E0%A4%A1%E0%A4%B0%E0%A4%AE%E0%A4%BE">कोडरमा

ने शुक्रवार को कोडरमा स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार से शराब जब्त किया. इसकी जानकारी मीडिया को रात करीब 8:15 बजे दी गई. इस मामले में जीआरपी कोडरमा थाना प्रभारी शिव शंकर प्रसाद से पूछा गया तो पहले उन्होंने इनकार कर दिया. बाद में उन्होंने बताया कि करीब 4:30 बजे शराब जब्त की गई है. इस बारे में व्हाट्सएप पर जानकारी भेज दी जाएगी. देखें वीडियो-   वहीं अन्य पुलिसकर्मियों ने अनिभिज्ञता जाहिर की. इसी तरह से कई पदाधिकारियों से पूछा गया तो किसी ने सही जानकारी नहीं दी. बाद में थाना प्रभारी ने बताया कि जब्त शराब में 375 एमएल का 11 पीस मैकडॉवेल, 5 पीस इंपिरियल ब्लू, 9 पीस कैन बियर और  750 एमएल के स्ट्रिंग रिजर्व 2 पीस शामिल हैं. जबकि थाना प्रभारी के द्वारा जारी जब्त सूची में 6 पीस इंपीरियल ब्लू और 10 पीस कैन बियर का जिक्र किया गया है. इसे भी पढ़ें-   बैंक">https://lagatar.in/bank-of-baroda-vacancies-in-the-post-of-supervisor-see-update-here/42415/">बैंक

ऑफ बड़ौदा में सुपरवाइजर पदों के लिए निकली वैकेंसी, यहां देखें अपडेट

बदलते रहे बयान

थोड़ी देर बाद थाना प्रभारी के द्वारा एक दूसरा सूची जारी किया गया. सूत्रों की मानें तो जब्त किये गये शराब को आपस में ही बंदरबांट करने का खेल चल रहा था. लेकिन पुलिसकर्मियों के बीच बंटवारे को लेकर विवाद हो गया. विवाद होने के बाद यह खबर मीडियाकर्मियों को लग गई. इसके बाद थाना प्रभारी शिव शंकर प्रसाद ने 10 मिनट के अंदर अलग-अलग तरह के बयान दिए. वहीं जब्त सूची में दिखाए गए शराब की संख्या में कई बार बदलाव किया गया. इसे भी पढ़ें-  बोकारो">https://lagatar.in/halfdead-body-of-a-youth-found-in-roadside-in-bokaro-police-investigation-continues/43026/">बोकारो

में सड़क किनारे युवक का अधजला शव मिला, पुलिस की जांच जारी   https://lagatar.in/mamta-banerjee-said-elections-are-going-on-here-and-modi-has-gone-to-bangladesh-seeking-votes-from-a-section/43035/

https://lagatar.in/cmpdi-gave-4-baby-warmers-to-sadar-hospital-ranchi-dc-inaugurated/43020/

 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp