Search

गैर विधायक मुख्यमंत्री के लिए अग्निपरीक्षा नहीं होगी सरल- सरयू

Ranchi: निर्दलीय विधायक सरयू राय ने कहा है कि यह अग्निपरीक्षा सरल नहीं होगी. सब ठीक रहा, तो गांडेय विधानसभा का उपचुनाव लोकसभा चुनाव के साथ हो सकता है. पर उसके पहले संभावित गैर-विधायक मुख्यमंत्री को विधानसभा पटल पर बहुमत साबित करना होगा. यह अग्निपरीक्षा सरल नहीं होगी. फिर वैकल्पिक सरकार बनेगी या राष्ट्रपति शासन लगेगा या लोकसभा-विधानसभा के चुनाव साथ होंगे. राय ने दूसरे टिवीट में कहा कि ख़ालिस कयास है. जल्द सत्ता परिवर्तन होने की संभावना है. झारखंड में सत्ता बदलेगी, तो नवागन्तुक के लिए गिरीडीह ज़िले की गांडेय विधानसभा सीट ख़ाली होगी. गांडेय वाले सज्जन मित्र राज्य सभा को सुशोभित करेंगे. ईश्वर से प्रार्थना है कि नव वर्ष में जो भी हो राज्य,जनता,राजनीति के लिए शुभ हो.सभी को शुभकामनाएं. इसे भी पढ़ें- राजधानी">https://lagatar.in/the-capitals-parks-mountains-and-waterfalls-were-abuzz-on-new-year-see-photos/">राजधानी

रांची के पार्क, पहाड़, झरने नये साल पर रहे गुलजार, देखें तस्वीरें
[wpse_comments_template]    

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp