पहले दिन देशभर में चले 13000 से ज्यादा शोज
बता दें कि पहले दिन देशभर में `ब्रह्मास्त्र` के 13,000 से ज्यादा शोज चले. इसको लेकर दर्शकों में इतना क्रेज था कि फिल्म ने ऑनलाइन शोज की एडवांस बुकिंग से 19.66 करोड़ का बिजनेस कर लिया था. इसमें वो ब्लॉक सीट्स भी शामिल हैं जिनकी बुकिंग थिएटर्स खुद करते हैं. इतना ही नहीं ‘ब्रह्मास्त्र’ ने वर्ल्ड वाइड में भी रिकॉर्ड कलेक्शन किया है.https://www.instagram.com/p/CiR2frTvaKm/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading"
data-instgrm-version="14">View this post on Instagram
कोरोना के बाद बॉलीवुड की सबसे बड़ी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’
‘ब्रह्मास्त्र’ कोरोना महामारी के बाद की बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बनी है. इससे पहले केवल अक्षय कुमार की `सूर्यवंशी`, आलिया भट्ट की `गंगूबाई काठियावाड़ी` और कार्तिक आर्यन की `भूल भुलैया 2` को अच्छी ओपनिंग मिली थी. ‘ब्रह्मास्त्र’ ने कोरोना महामारी से पहले रिलीज हुई फिल्म ‘संजू’, ‘टाइगर जिंदा है’ और ‘धूम 3’ जैसी सुपरहिट फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. वहीं फिल्म ने पिछले साल दिवाली पर रिलीज हुई ‘सूर्यवंशी’ के पहले दिन के कलेक्शन को भी पार कर लिया. इसे भी पढ़ें : Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-exclusive-who-will-be-the-new-dgp-of-jharkhand-know-which-six-officers-names-were-sent-to-upsc/">LagatarExclusive : कौन होंगे झारखंड के नये DGP, जानें किन छह अफसरों के नाम UPSC को भेजे गये
महाकाल के दर्शन किये बिना वापस लौटे थे आलिया-रणबीर
गौरतलब है कि आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और डायरेक्टर अयान मुखर्जी ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन के लिए उज्जैन गये थे. जहां आलिया-रणबीर महाकाल के दर्शन किये बिना उज्जैन से वापस लौट आये. कपल के मंदिर पहुंचने से पहले वहां बजरंग दल के कार्यकर्ता पहुंच गये थे. कार्यकर्ताओं ने मंदिर के गेट पर श्रीराम के नारे लगाने लगे थे और खूब हंगामा और बवाल मचाया था. इसे भी पढ़ें : CPI">https://lagatar.in/cpi-mp-vishwam-told-the-supreme-court-if-the-word-socialism-secular-is-removed-from-the-constitution-then-there-will-be-freedom-to-seek-votes-in-the-name-of-religion/">CPIसांसद विश्वम ने सुप्रीम कोर्ट से कहा, संविधान से समाजवाद-धर्मनिरपेक्ष शब्द हटा, तो धर्म के नाम पर वोट मांगने की छूट मिल जायेगी [wpse_comments_template]











































































Leave a Comment