Search

दर्शकों के दिलों पर नहीं चला रूही का जादू, Rajkumar Rao की एक्टिंग भी रही फीकी

LagatarDesk: करीब एक साल बाद थियेटरों में बॉलीवुड की कोई फिल्म आयी और उस फिल्म ने दर्शकों को निराश किया है. 2018 में Rajkumar Rao और Shradhha Kapoor की फिल्म स्त्री देखने वालों ने कहा था, ‘ओ स्त्री फिर आना’. लेकिन अब उसी बैनर के तले बनी फिल्म ‘रूही’ को लोग बिल्कुल पसंद नहीं कर रहे हैं. Rajkumar Rao और Varun Sharma के साथ इस फिल्म में Janhvi Kapoor भी हैं. लेकिन इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म में स्त्री वाली बात नहीं है. रियल में फिल्म की कहानी छोटी सी है. जिसे खींच-तान कर लंबा किया गया है. गढ़ी हुई कॉमेडी और मेक-अप से डरावनी बनी एक्ट्रेस से जल्दी ही दर्शक की दिलचस्पी खत्म हो जाती है. इसे भी पढ़ें: गर्मियों">https://lagatar.in/take-special-care-of-health-in-summeravoid-the-consumption-of-these-things/36507/">गर्मियों

में सेहत का रखें खास ख्याल, इन चीजों के सेवन से करे परहेज

क्या है स्टोरी लाइन

फिल्म में बुंदेलखंड के बागड़पुर में लड़कियां पसंद आने पर उन्हें पकड़कर ब्याह कर लिया जाता है. लोग इसे ‘पकड़वा शादी’ कहते हैं. इसमें आम तौर यह दिखता रहा है कि दबंग लोग पढ़े-लिखे अफसर लड़कों को किडनैप करके उनसे अपनी लड़कियों की शादी करा देते हैं. मगर बागड़पुर में लड़कियां शादी के लिए उठवाई जाती हैं. यह अपने आप में स्त्री-विरोधी आइडिया है. लोकल डॉन गुनिया शकील (Manav Vij) यहां अपने लोगों से लड़कियां उठवाता है. उसी के लिए काम करने वाले लोकल पत्रकार भंवरा पांडे (Rajkumar Rao) और कट्टानी कुरैशी (Varun Sharma) अमेरिकी रिपोर्टर की ‘पकड़वा शादी’ पर डॉक्युमेंट्री बनाने में मदद भी करते हैं. कहानी में ट्विस्ट यह है कि उठाई गई लड़कियों के शरीर में शादी के बाद चुड़ैल घुस जाती है. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/roohafza.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> जब भंवरा और कट्टानी मिलकर रूही (Janhvi Kapoor) नाम की एक लड़की को उठा लाते हैं. दोनों ठिकाने पर पहुंचाने के बजाय रूही को जंगल में पहुंचा देते हैं. यहां पता चलता है कि रूही के जिस्म में अफजा नाम की लड़की की रूह है. रूही और अफजा मिलकर रूह-अफजा बनता है. लेकिन इससे दर्शक के दिल को ठंडक नहीं मिलती. अफजा कब रूही बन जाती है, रूही को पता नहीं चलता. और रूही जब अफजा बनती है तो दर्शक के दिल में कई सवाल पैदा हो जाते हैं. लेकिन इससे भी ज्यादा चौंकाने वाला सीन तब आता है, जब यह पता चलता है कि भंवरा रूही को दिल दे बैठा है. साथ ही कट्टानी का दिल रूही के जिस्म में रह रही अफजा पर आ जाता है. इस तरह चार आत्माओं के प्रेम का यह अनोखा ट्राईएंगल बन जाता है. इसे भी पढ़ें: प्रकाश">https://lagatar.in/prakash-javadekar-brainstorms-on-it-rules-2021-with-digital-news-publishers-association/36526/">प्रकाश

जावड़ेकर ने डिजिटल न्यूज पब्लिशर्स एसोसिएशन के साथ आईटी नियम 2021 पर मंथन किया https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/afza.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

सक्रिप्ट की वजह से नाकाम रही रूही

फिल्म की नाकामी की वजह इसकी स्क्रिप्ट है. जो कहानी बढ़ने के साथ ढीली पड़ती जाती है. हॉरर न तो कहानी में दिखता है और न रूही के अफजा बनने में. फिल्म के दूसरे हिस्से में कहानी पूरी तरह से ढलान पर आ जाती है. इक्का-दुक्का मौकों को छोड़ कर Rajkumar Rao प्रभावित नहीं कर पाते हैं. https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/03/jahanvi.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp