alt="" width="300" height="200" /> हैवी व्हीकल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का विरोध करतीं महिलाएं[/caption] Jamshedpur : एनएच 33 स्थित बेलाजुड़ी के पास काशीडीह मौजा में बन रहे हैवी व्हीकल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर पर प्रतिनियुक्त तीन मजिस्ट्रेट मौके से नदारद पाए गए. जिला मतस्य पदाधिकारी पेरिशिटी भार्गवी, कनीय अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल जमशेदपुर के संतोष सिंह मुंडा व कनीय अभियंता भवन प्रमंडल जमशेदपुर संजीव सेठ को वहां प्रतिनियुक्त किया गया था. इसकी जानकारी होने पर उपायुक्त सूरज कुमार ने इसे गंभीरता से लिया है.
डीसी ने तीनों को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे में जवाब मांगा
डीसी ने तीनों को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. दूसरी ओर उक्त तीनों के स्थान पर तीन अन्य अधिकारियों को बतौर दंडाधिकारी वहां प्रतिनियुक्त किया गया है. इसमें मानगो नगर निगम की नगर प्रबंधक अनामिका निशा, मानगो नगर निगम के सहायक अभियंता संतोष कुमार एवं स्वर्णरेखा नहर प्रमंडल के कनीय अभियंता गोपाल कुमार शामिल हैं.ग्रामसभा में आगे की रणनीति करेंगे तय
काशीडीह मौजा में हैवी व्हीकल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर निर्माण कार्य का विरोध कर रहे ग्रामीणों ने 23 दिसंबर को ग्रामसभा बुलाई है. उक्त ग्रामसभा में वे आगे की रणनीति तय करेंगे. कल गांव की कुछ महिलाओं ने इसका विरोध किया पर भारी संख्या में पुलिस बल को देखकर महिलाएं पीछे हट गई. जिसके बाद प्रशासनिक टीम ने निर्माण कार्य शुरू कराया.12 एकड़ में पांच करोड़ की लागत से बनना है ट्रेनिंग सेंटर
एनएच 33 पर बेलाजुड़ी काली मंदिर से सटे काशीडीह मौजा में 12 एकड़ सरकारी भूमि पर हैवी व्हीकल ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण कराया जाना है. तीन वर्ष पहले पांच करोड़ रुपये का आवंटन हुआ था पर विरोध के कारण मामला ठंडा पड़ गया था. इस वित्तीय वर्ष में उक्त निर्माण कार्य को शुरू कराने के लिए प्रशासन की ओर से पुनः कवायद शुरू की गई. जिसका विरोध फिर शुरू हो गया. इसे देखते हुए इस बार पूरी तैयारी के साथ प्रशासन ने कार्य करवा दिया है. वहां पालियों में पुलिस बल के साथ दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किए गए हैं. [wpse_comments_template]
Leave a Comment