Search

खुला घूम रहा अनिल टाईगर हत्याकांड का मुख्य आरोपी, दहशत में परिवार

Ranchi: समाजसेवी और भाजपा नेता अनिल टाईगर महतो की हत्या कोई मामूली वारदात नहीं, बल्कि 10 एकड़ पुश्तैनी जमीन पर कब्ज़ा जमाने के लिए रची गई सुनियोजित साजिश है. ये बातें अनिल टाईगर के परिजनों ने गुरूवार को प्रेस क्लब में मीडिया को संबोधित करते हुए कही. कहा कि मुख्य आरोपी खुला घूम रहा है. इसके कारण पीड़ित परिवार और आसपास के ग्रामीण दहशत में दिन गुज़ार रहे हैं. फर्जी डीड से जमीन हड़पने की कोशिश खंटगा, गागी, सुकरूहुटू और गारू गांव के करीब 25-30 परिवारों की खेवट नंबर 4 वाली जमीन पर अनिल टाईगर का भी पुश्तैनी हक था. परिजनों का कहना है कि देवव्रत नाथ शाहदेव ने फर्जी डीड तैयार कर दस एकड़ जमीन पर कब्जा जमाने की चाल चली. जब अनिल टाईगर ने इसका विरोध किया तो उन्हें रास्ते से हटाने का षड्यंत्र रचा गया. चरित्र हनन से लेकर धमकियां तक पीड़ित परिजनों ने कहा कि जमीन विवाद को पैसों के लेन‑देन का मुद्दा बताकर अनिल टाईगर की छवि धूमिल करने की सोची‑समझी कोशिश हुई. अनिल के भाई अनुज महतो, पंकज मेहता,रवि प्रकाश, महतो,हेमंत तिर्की, राजेन्द्र मेहता ने प्रेस को बताया कि पैसे मांगने के आरोप निराधार हैं. असली वजह सिर्फ जमीन हड़पना है. परिजन राजकुमार महतो ने कहा कि अज्ञात लोगों से जान से मारने की धमकियां मिली हैं. पुलिस में शिकायत दर्ज की गई है. परिवार और ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक ठोस कार्रवाई न होने से वे सहमे हुए हैं. गिरफ्तारी की मांग तेज ग्रामीण रैयतों तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं ने झारखंड पुलिस से मांग की है कि मुख्य आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और मामले की निष्पक्ष न्यायिक जांच कराई जाए. आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं होती, जमीन पर अवैध कब्जे और गवाही देने वालों पर दबाव की आशंका बनी रहेगी.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp