Search

महिला की दुकान में आग लगाने वाला गया जेल

Ranchi : शराब के नशे में भूंजा बेचने वाली महिला के साथ गाली- गलौज करने और दुकान में आग लगानेवाले आरोपी को रांची की अरगोड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज द‍िया. आरोपी का नाम मो. तौसीफ अंसारी है. वह अरगोड़ा के बली बगीचा टोली कडरू का रहने वाला है. बुधवार की रात करीब साढ़े 8 बजे जि‍तनी खलखो की दुकान पर पहुंचा था. दुकान बंद हो जाने के कारण ज‍ितनी ने भूंजा देने से इंकार कर दिया, जिसके बाद आरोपी ने गाली- गलौज कर दुकान में आग लगा दिया था. इसे भी पढ़ें : आलमगीर">https://lagatar.in/alamgir-alams-instructions-party-mlas-should-not-go-out-of-jharkhand/">आलमगीर

आलम का निर्देश, झारखंड से बाहर न जाएं पार्टी के विधायक
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp