Search

गढ़वा: ईद, नवरात्रि और चैती छठ को लेकर बाजार गुलजार

Garhwa: एक साथ नवरात्रि, चैती छठ और ईद को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है. भवनाथपुर में हर तरफ लोगों की भीड़ देखी जा रही है. इसी बीच रामनवमी भी है. जिसे लेकर लोगों में उत्साह है. दुकानदारों ने बताया कि त्योहारी सीजन के चलते ग्राहकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है. इसमें महिलाओं की संख्या बहुत है. इसकी एक वजह मंईयां योजना की राशि भी है. महिलाएं अपने हिसाब से खरीदारी कर रही हैं. त्योहारों को लेकर महिलाएं कपड़े, राशन और पूजा-पाठ का सामान खरीदने में लगी हैं. भीड़ को देखते हुए पुलिस भी चौकस है. थाना प्रभारी रजनी रंजन ने कहा कि ट्रैफिक नियंत्रण के लिए पुलिस बल की तैनाती की है, ताकि किसी तरह की अव्यवस्था न फैले. पुलिसकर्मियों ने बाजार के विभिन्न हिस्सों में तैनात रहकर वाहनों की आवाजाही को सुचारू रूप से संचालित किया. स्थानीय व्यापारियों के अनुसार यह बाजार क्षेत्र के लोगों के लिए एक प्रमुख जगह है. यहां दूर-दूर से लोग आते हैं. त्योहारों में तो भीड़ और बढ़ जाती है. लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें – करोड़ों">https://lagatar.in/opponents-of-the-bill-have-occupied-waqf-land-worth-crores-bill-will-be-presented-in-lok-sabha-on-april-2/">करोड़ों

की वक्फ जमीन पर कब्जा किये हुए हैं बिल के विरोधी, 2 अप्रैल को लोकसभा में बिल होगा पेश!

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp