Search

खरसावां का शहीद स्थल अब प्रेरणा व शक्ति स्थल बन गया है : अर्जुन मुंडा

Saraikela/Kharsawan : खरसावां में साल के पहले दिन शनिवार को शहीद दिवस स्थल पर पर काफी संख्या में सरायकेला, खरसावां और आसपास के ग्रामीण पहुंच कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. इससे पहल देउरी विजय सिंह बोदरा ने शहीद बेदी पर परंपरा के अनुसार पूजा -अर्चना की. इसके बाद जनजातीय मंत्रालय के मंत्री अर्जुन मुंडा ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एक बजे श्रद्धांजलि देने खरसावां पहुंचेंगे. हालांकि इससे पहले आम लोगों का श्रद्धांजलि देने का सिलसिला शुरू हो गया था. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने शहीद बेदी पर पारंपरिक रुप से तेल भी डाला. श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उन्होंने कहा कि खरसावां का शहीद स्थल अब प्रेरणा स्थल व शक्ति स्थल बन गया है. मुंडा ने कहा कि अपने मुख्यमंत्रित्वकाल में शहीद पार्क का निर्माण कार्य शुरू करवाया था. आगे भी इसके विकास की योजना बना कर काम किया जाएगा. शहीद स्थल की पवित्रता बनी रहे, इसके अनुरूप कार्य करना है. शहीद बेदी पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद जनहित में कार्य करने की प्रेरणा मिलती है. इसे भी पढ़ें : नये">https://lagatar.in/sad-news-in-the-new-year-stampede-in-mata-vaishno-devi-temple-building-12-killed-many-injured/">नये

साल में दुखद खबर, माता वैष्णो देवी मंदिर भवन में मची भगदड़, 12 की मौत, कई घायल

श्रद्धांजलि हृदय से होती है दिखावे की नहीं

अर्जुन मुंडा ने कहा कि श्रद्धांजलि हृदय से होती है, दिखावे में नहीं. आदिवासी समुदाय के लोगों ने देश के कोने-कोने में विभिन्न मुद्दों को लेकर बलिदान दिया है. भारत सरकार के जनजाति मामलों के मंत्रालय आदिवासियों के बलिदान को लिपिबद्ध करने का काम करेगी. मोदी सरकार ने पहली बार 15 नवम्बर को देश भर में जनजाति गौरव दिवस मना कर आदिवासियों को सम्मान देने का कार्य किया है. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp