Ranchi : सीएम हेमंत सोरेन और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने पलामू में टीपीसी के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए दोनों जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. सीएम ने एक्स पर पोस्ट शेयर कर कहा कि पलामू के मनातू क्षेत्र अंतर्गत केदल जंगल में विशेष ऑपरेशन अभियान के दौरान पुलिस के दो जवान संतन मेहता और सुनील राम का शहीद होना अत्यंत पीड़ादायक है.
मरांग बुरु दिवगंत वीर शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे. सीएम ने घायल जवान के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. उन्होंने कहा कि अभियान में घायल एक अन्य जवान को चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जा रहा है.
पलामू के मनातू क्षेत्र अंतर्गत केदल जंगल में विशेष ऑपरेशन अभियान के दौरान पुलिस के दो जवान श्री संतन मेहता जी और श्री सुनील राम जी का शहीद होना अत्यंत पीड़ादायक है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 4, 2025
मरांग बुरु दिवगंत वीर शहीदों की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।…
जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी : बाबूलाल
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि पलामू में पुलिस बल और उग्रवादी संगठन के बीच भीषण मुठभेड़ में दो जवानों संतन कुमार और सुनील राम के शहीद होने की सूचना प्राप्त हुई. जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी. समाज में शांति स्थापित करने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों का हम सब सदैव कृतज्ञ रहेंगे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुख सहन करने की शक्ति दें.
पलामू में पुलिस बल और उग्रवादी संगठन के बीच भीषण मुठभेड़ में 2 जवानों, संतन कुमार और सुनील राम के शहीद होने की सूचना प्राप्त हुई।
— Babulal Marandi (@yourBabulal) September 4, 2025
जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। समाज में शांति स्थापित करने के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले जवानों का हम सब सदैव कृतज्ञ रहेंगे।
ईश्वर उनकी आत्मा…
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें
Leave a Comment