Search

ओरमांझी हत्याकांड का मास्टरमाइंड बेलाल और उसकी पत्नी की मेडिकल जांच की गयी

 Ranchi :  ओरमांझी के जिरबार जंगल से सूफिया परवीन नाम की युवती का सिर कटा शव बरामद किया गया था.  हत्याकांड का मुख्य आरोपी शेख बिलाल को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आज बिलाल और उसकी पत्नी सब्बो खातून को पुलिस मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल लेकर आयी. इसे भी पढ़ें : ओरमांझी">https://lagatar.in/police-will-recarry-the-scene-of-ormanjhi-murder-case-bailal-brought-to-the-scene/17790/">ओरमांझी

हत्याकांड का पुलिस करेगी सीन रीक्रिएट, बेलाल को घटनास्थल लेकर पहुंची

शेख बिलाल और उसकी पत्नी की कोरोना जांच की गयी

ओरमांझी हत्याकांड का मास्टरमाइंड शेख बिलाल और उसकी पत्नी सब्बो खातून को कोरोना जांच के साथ जेल भेजने से पहले अन्य शारीरिक जांच के  लिए सदर अस्पताल लाया गया था.

 जांच के दौरान कड़ी सुरक्षा के इंतजाम

शेख बिलाल और उसकी पत्नी को पुलिस की जीप से रांची के सदर अस्पताल लाया गया था, जहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये थे. करीब एक दर्जन से भी ज्यादा की संख्या में पुलिस के जवान सदर अस्पताल में मौजूद थे. ।अस्पताल लाते ही शेख बिलाल और उसकी पत्नी की मेडिकल जांच करायी गयी. इसे भी पढ़ें - रूपेश">https://lagatar.in/nitish-kumar-furious-as-soon-as-he-heard-question-of-journalists-on-rupesh-murder-case-said-why-did-jungle-raj-forget-husband-and-wife/18033/">रूपेश

हत्याकांड पर पत्रकारों का सवाल सुनते ही भड़के सुशासन बाबू, कहा – पति-पत्नी का जंगलराज क्यों भूल गये?

गुस्सायी आंखों से लोगों को घूर रहा था बिलाल

पीले रंग की जैकेट में अपने पूरे चेहरे को ढककर पुलिस की जीप से पहुंचा शेख बिलाल लोगो को घूर रहा था. उसकी आंखें यह बता रही थी कि वह काफी गुस्से में है. अपने द्वारा किये गये जघन्य अपराध का कोई मलाल उसके चेहरे पर नहीं झलक रहा था. मीडियाकर्मियों ने जब बिलाल से घटना के विषय में सवाल किया, तो उसने कुछ भी नहीं कहा.

पुलिस ने सिकिदरी ओरमांझी रोड से किया था गिरफ्तार

यहां बता दें कि ओरमांझी के जीराबार जंगल से सूफिया परवीन नाम के युवती का सिर कटा शव बरामद किया गया था. हत्याकांड का मुख्य आरोपी शेख बिलाल को रांची पुलिस ने 14 जनवरी को गिरफ्तार किया था. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि बेलाल ऑटो से जा रहा था. इसी दौरान रांची पुलिस की टीम ने सिकिदरी ओरमांझी रोड से गिरफ्तार कर लिया. बेलाल को गिरफ्तार करने के बाद रांची पुलिस उसे गुप्त ठिकानों पर रखकर पूछताछ कर रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि रांची पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी देगी.

जानिए क्या है घटनाक्रम

3 जनवरी: ओरमांझी थाना क्षेत्र के जीराबार जंगल सिर कटा युवती का शव बरामद हुआ था. 4 जनवरी: एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने युवती और अपराधियो की सूचना देने वाले को 25 हजार ईनाम देने की घोषणा की थी. 5 जनवरी: आईजी अखिलेश कुमार झा ने ईनाम राशि बढ़ाकर 50 हजार रुपया किए. 6 जनवरी: पुलिस ने युवती के स्वाब और नाखून को एफएसएल के लिए भेजा. 7 जनवरी: पुलिस ने घटनास्थल की जांच एफएसएल टीम से कराई और युवती की सिर खोजने के लिए तलाशी अभियान चलाया. 8 जनवरी: एसपी सुरेंद्र कुमार झा ने यूपी के कटे हुए सिर की तलाश के लिए अभियान चलाया और इनाम राशि 50 हजार से बढ़ाकर पांच लाख किए. 10 जनवरी: चान्हों थाना क्षेत्र के चटवल गांव के रहने वाले एक दंपती ने युवती को अपनी बेटी बताया. 11 जनवरी: रांची पुलिस ने मुख्य आरोपी शेख बिलाल का फोटो जारी किया था. 12 जनवरी: शेख बेलाल के खेत से रांची पुलिस ने युवती का कटा हुआ सिर बरामद किया. 14 जनवरी : आरोपी शेख बेलाल को पुलिस ने सिकिदरी रोड़ में ऑटो से किया गिरफ्तार.
Follow us on WhatsApp