Search

मुंबई में दिगंबर जैन मंदिर ढहाने के मामले ने तूल पकड़ा, जैन समाज ने मौन जुलूस निकाला...

Mumbai : मुंबई के विले पार्ले में स्थित 90 साल पुराने दिगंबर जैन मंदिर को तोड़े जाने के विवाद ने तूल पकड़ लिया है. बता दे कि 16 अप्रैल को बीएमसी ने इस मंदिर को अवैध निर्माण बताते हुए ढहा दिया था. बीएमसी की कार्रवाई से जैन समुदाय में भारी आक्रोश है. इसका विरोध करते हुए आज 19 अप्रैल को  विश्व हिंदू परिषद और जैन समाज के हजारों लोगों ने सुबह में मौन जुलूस निकाला. खबर है कि राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के मंत्री-विधायक (मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा और विधायक पराग अलवणी) भी बीएमसी की इस कार्रवाई से नाराज हैं. वे भी जैन समुदाय के मौन जुलूस में शामिल हुए. विरोध मार्च विलेपार्ले स्टेशन से बीएमसी के-पूर्व वार्ड तक यह मोर्चा निकाला गया. जैन समाज ने आरोप लगाया है कि बीएमसी के अधिकारियों ने एक होटल मालिक के साथ मिलीभगत कर अवैध रूप से उनके मंदिर को ढहा दिया. भाजपा विधायक मुरजी पाटिल ने बीएमसी की निंदा करते हुए कहा, इसके अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए, उन्हें हटाया जाना चाहिए. कहा कि हम मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मिल कर कार्रवाई की मांग करेंगे. विले पार्ले इलाके में स्थित जैन सोसाइटी के भीतर जैन मंदिर का निर्माण किया गया था. सोसाइटी के बाहर राधा-कृष्ण नाम का एक होटल है. आरोप है कि होटल मालिक ने बीएमसी में शिकायत दर्ज करवाई कि सोसाइटी में अवैध रूप से जैन मंदिर बनाया गया है. इसके बद बीएमसी ने मंदिर तोड़ने का आदेश दिया. जैन सोसाइटी ने मुंबई हाईकोर्ट में याचिका दायर की उसे 15 अप्रैल तक स्टे मिल गया. लगा दी थी. जैन सोसाइटी का आरोप है कि स्टे आर्डर की मियाद पूरी होते ही अगले ही दिन सुबह बीएमसी के अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंचे और मंदिर को तोड़ दिया. सोसाइटी के लोगों ने कहा किवह 16 अप्रैल को बॉम्बे हाईकोर्ट में स्टे आर्डर का समय बढ़ाने के लिए याचिका दायर करने वाले थे, लेकिन पहले ही बीएमसी अधिकारियों ने मिलीभगत कर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. जैन समुदाय के धर्मगुरुओं ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मांग की है कि कार्रवाई के लिए जिम्मेदार वार्ड अधिकारी नवनाथ घाडगे को तुरंत निलंबित किया जाये. इसे भी पढ़ें : कांग्रेस">https://lagatar.in/congress-general-secretaries-and-in-charges-meeting-today-national-herald-case-will-be-discussed/">कांग्रेस

के महासचिवों, प्रभारियों की बैठक आज, नेशनल हेराल्ड केस पर होगी चर्चा
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp