New Delhi : पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील मनिंदर सिंह ने चीफ जस्टिस एनवी रमणा के सामने इस मामले को उठाया. सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर सुनवाई के लिए तैयार हो गया है. इस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार 7 जनवरी को सुनवाई होगी.
याचिका में कड़ी कार्रवाई की मांग
सुप्रीम कोर्ट ने मनिंदर सिंह से कहा कि याचिका की एक कॉपी केंद्र सरकार और एक कॉपी पंजाब सरकार को भी भेजें. याचिकाकर्ता ने कहा कि इस मामले की जांच जिला जज की निगरानी में होनी चाहिए. साथ ही जो भी इसके लिए जिम्मेदार है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गयी है, ताकि इस तरह की चूक भविष्य में ना हो.
20 मिनट तक प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर फंसे रहे थे
5 जनवरी को पीएम मोदी का पंजाब दौरा था. इस दौरान वो हवाई मार्ग से बठिंडा पहुंचे, जहां से उन्हें हेलीकॉप्टर से हुसैनीवाला के शहीद स्मारक पहुंचना था लेकिन मौसम खराब हो गया. जब मौसम में सुधार नहीं हुआ तो तय हुआ कि वह सड़क मार्ग से राष्ट्रीय शहीद स्मारक जायेंगे, जिसमें दो घंटे से अधिक समय लगेगा. डीजीपी पंजाब पुलिस द्वारा आवश्यक सुरक्षा प्रबंधों की आवश्यक पुष्टि के बाद प्रधानमंत्री सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए आगे बढ़े. हुसैनीवाला में राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी दूर जब प्रधानमंत्री का काफिला एक फ्लाईओवर पर पहुंचा तो वहां कुछ प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम कर दिया था. जिसके कारण 15 से 20 मिनट तक प्रधानमंत्री फ्लाईओवर पर फंसे रहे और इसके बाद वापस बठिंडा लौट आये. इस मामले को लेकर पंजाब पुलिस और सरकार सवालों के कटघरे में है.
इसे भी पढ़ें – चुनाव को लेकर आयोग का मंथन, रैलियां रोकने पर हो सकता है फैसला
[wpse_comments_template]