Search

सदन में उठा पोषण सखी पर लाठीचार्ज का मामला, नीरा यादव ने कहा- बहुत अन्याय हुआ

Ranchi : झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 12 वें दिन सोमवार के पोषण सखी पर हुई लाठीचार्ज का मामला उठा. भाजपा विधायक बिरंची नारायण ने स्पीकर को कहा कि सोमवार को पोषण सखियों पर लाठीचार्ज हुआ है. जिसमें 7 महिलाएं घायल हो गयी है. कई को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. उन्हें जल्द छोड़ा जाये. वहीं विधायक नीरा यादव ने कहा कि सोमवार की घटना काफी निंदनीय है. कल बहुत अन्याय हुआ है. इसे भी पढ़ें - हजारीबाग">https://lagatar.in/hazaribagh-women-are-making-gulal-from-natural-things-increasing-demand-in-the-market/">हजारीबाग

: महिलाएं बना रहीं प्राकृतिक चीजों से गुलाल, बाजार में बढ़ रही डिमांड

 सोमवार को पोषण सखी और पुलिस में झड़प हुई थी 

बता दें कि सोमवार को पोषण सखी अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही थी. जिस दौरान पोषण सखियों के साथ पुलिस की झड़प हुई थी. अपनी मांग को लेकर पोषण सखियों लगातार विरोध प्रदर्शन जारी है. इसको लेकर विधानसभा और जगन्नाथपुर रोड के बीच कई बैरिकैड लगाये गये थे. इस दौरान मुख्यमंत्री का काफिला रोकने की कोशिश कर रहे पोषण सखियों के साथ पुलिस की झड़प हुई. जिसमें कई पोषण सखियों को चोटें आयी थी. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-assembly-bjp-mla-amar-bauri-sitting-on-dharna-demanding-hanging-of-petrwar-rape-accused/">झारखंड

विधानसभा : पेटरवार दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने की मांग को लेकर धरने पर बैठे भाजपा विधायक अमर बाउरी [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp