Search

झारखंड के जिला जजों को डिमोट करने की अनुशंसा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा

Shakeel Akhtar Ranchi: झारखंड के सात जिला जजों ने उन्हें डिमोट कर सब जज बनाये जाने की कार्रवाई को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में हाईकोर्ट ने सब-जज से जिला जज के पदों पर प्रोन्नति के दौरान हुई गड़बड़ी को सुधारने के लिए साज जिला जजों को सब-जज के रूप में डिमोट करने की अनुशंसा की है. इस अनुशंसा से प्रभावित होने वाले जिला जजों को इसकी सूचना दी गयी थी. इसके बाद इन लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है. इस पर 16 मई को सुनवाई होने की संभावना है. उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट ने वर्ष 2019 और 2023 में जिला जजों के रिक्त पदों को प्रोन्नित के सहारे भरने की प्रक्रिया पूरी की थी. सब-जज से जिला जज में प्रोन्नित के दौरान रिक्त पदों का 25 प्रतिशत direct appointment, 65 प्रतिशत merit-cum-seniority और 10 प्रतिशत limited examination के सहारे भरा जाना है. हाईकोर्ट ने merit-cum-seniority के तहत वर्ष 2019 में पांच और 2023 में दो सब-जज को जिला जज में प्रोन्नति दी थी. दोनों ही बार merit-cum-seniority के फॉर्मूले के तहत दी गयी प्रोन्नति में न्यायिक सेवा के अधिकारियों ने हाईकोर्ट में चुनौती दी. इसमें यह दलील पेश की गयी कि प्रोन्नित के लिए निर्धारित नियम में merit की जांच के लिए Suitability Test का प्रावधान किया गया है. इसमें 40 नंबर लाने वाले को seniority के आधार पर जिला जज में प्रोन्नत करने का प्रावधान है. लेकिन हाईकोर्ट ने Suitability Test में ज्यादा नंबर लाने वाले को जूनियर होने के बावजूद प्रमोट कर दिया है. हाईकोर्ट ने इस दलील को अस्वीकार करते हुए प्रोन्नित को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया. इसके बाद धर्मेंद्र कुमार व अन्य ने सुप्रीम कोर्ट में सब-जज से जिला जज में दी गयी प्रोन्नित को चुनौती दी. सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद हाइकोर्ट के फैसले को रद्द कर दिया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आलोक में हाईकोर्ट में प्रोन्नित में हुई गड़बड़ी को सुधारने के लिए 2019 में पांच और 2023 में दो को सब-जज से जिला जज में की गयी प्रोन्नति को रद्द करने का फैसला किया. साथ ही इन सात अधिकारियों को जिला जज से सब-जज में डिमोट करने का अनुशंसा की. इसकी सूचना जिला जज से सब-जज में डिमोट करने वाले अधिकारियों के दी गयी. इसके बाद यह मामला फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंचा.
जिन सात जिला जजों को सब-जज में डिमोट करने की अनुशंसा की गयी है
एडीजे का नाम वर्तमान पदस्थापन
चौधरी एहसान मोईज डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज सरायकेला-खरसावां
कौशिक मिश्रा डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज, चतरा (फिलहाल निलंबित)  
ब्रज किशोर पांडेय डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज,हजारीबाग  
प्रेम शंकर डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज,गुमला  
विजय कुमार श्रीवास्तव डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज, देवघर  
पुरूषोत्तम कुमार गोस्वामी डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज, हजारीबाग  
मंजू कुमार डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज, जमशेदपुर
 
Follow us on WhatsApp