Search

हेमंत सरकार के सहयोगी दलों के बीच बीस सूत्री बंटवारे पर बन गई बात!, जानें फॉर्मूला

Ranchi: हेमंत सरकार में पिछले डेढ़ सालों से लंबित 20 सूत्री बंटवारे के फॉर्मूले को बनाने के लिए कांग्रेस के बाद अब जेएमएम भी रेस में है. फॉर्मूला गठन को लेकर बुधवार को जेएमएम नेता सह मंत्री चंपई सोरेन के आवास पर पार्टी विधायकों की बैठक की गयी. बैठक में मंत्री हफीजुल हसन, विधायक स्टीफन मरांडी, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, जिगा होरो, मथुरा प्रसाद महतो और महासचिव बिनोद पांडेय मौजूद थे.

ऐसा होगा 20 सूत्री का फॉर्मूला

बैठक में जिन बातों पर सहमति बनती नजर आ रही है, उसके मुताबिक गठबंधन के सहयोगी जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के बीच क्रमशः 13, 10 और 1 के फार्मूले पर सहमति बनी है. यानी बीस सूत्री को बंटवारे में 13 जिले जेएमएम, कांग्रेस के 10 और आरजेडी खाते में 1 जिला आएगा. सूत्रों की मानें तो जिन जिलों में जिस दल से ताल्लुक रखने वाले मंत्री प्रभारी हैं, वहां उस दल के नेता को उपाध्यक्ष और जिस विधानसभा क्षेत्र के प्रखंड में जिस पार्टी ने जीत हासित की है, वहां उस दल के नेता-कार्यकर्ता को जिम्मेदारी देने पर रणनीति बनी है. इसे भी पढ़ें-डिस्ट्रिक">https://lagatar.in/district-telecom-committee-and-e-governance-society-meeting-instructions-to-shift-pragya-centers-to-panchayat-bhawan/124123/">डिस्ट्रिक

टेलीकॉम कमेटी एवं ई-गवर्नेंस सोसाइटी की हुई बैठक, प्रज्ञा केंद्रों को पंचायत भवन में शिफ्ट करने का निर्देश

प्रखंड स्तर पर बनी कमिटी में शामिल होंगे 9 लोग

बैठक के बाद मंत्री चंपई सोरेन ने मीडिया को बताया कि आज जो फॉर्मूला तय हुआ है, उसे अब पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखा जाएगा. लेकिन इसके साथ ही महागठबंधन के सभी सहयोगी दलों के साथ इसपर बैठक होगी. उसके बाद 20 सूत्री कमेटी का गठन कर लिया जाएगा. जानकारी यह भी मिल रही है कि प्रखंड स्तर पर जो कमेटी बनायी जाएगी, उसमें 9 लोगों को शामिल किया जाएगा. जिसमें एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष और सात सदस्य शामिल होंगे. राज्य में करीब 264  प्रखंड हैं. ऐसे में सहयोगी दलों की कोशिश होगी कि पहले चरण में 20 सूत्री कमेटी का गठन कर 2000 से अधिक कार्यकर्ताओं को एडजस्ट किया जा सके.

13-10 और 1 का फॉर्मूला

JMM - चाईबासा, जमशेदपुर, सरायकेला, खरसावां, गुमला, लातेहार, दुमका, पाकुड़, जामताड़ा, साहेबगंज, खूंटी, धनबाद, गढ़वा और गिरिडीह CONGRESS- रांची, सिमडेगा, लोहरदगा, पलामू, रामगढ़, हजारीबाग, गोड्डा, देवघऱ, बोकारो, कोडरमा RJD - चतरा इसे भी पढ़ें-शाम">https://lagatar.in/evening-news-diary-august-4th-jpsc-exam-on-september-12th-what-will-happen-to-seva-sadan/124046/">शाम

की न्यूज डायरी।4 अगस्त।12 सितंबर को JPSC EXAM।क्या टूटेगा सेवा सदन। एक Email से 300 करोड़ का फर्जीवाड़ा। 12th फेल स्टूडेंट्स का हंगामा। बिहार की खबरों के अलावा कई वीडियो।
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp