बेरमो : सत्यलोक संस्था के सदस्यों ने गरीब बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाया. बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत स्वांग उत्तरी पंचायत के गांधीग्राम में गरीब बच्चे रहते हैं. इन बच्चों को संस्था की ओर से लॉक डाउन के दौरान पढ़ाने का काम शुरू किया गया था, जो अभी भी जारी है. यहां बच्चों के साथ 21 नवंबर को सत्यलोक संस्था के तीन सक्रिय सदस्यों ने जन्मदिन मनाया. इस अवसर पर संस्था की तरफ से बच्चों के बीच पेन, पेंसिल, कॉपी, स्लेट, चॉक एवं अन्य पाठ्य सामग्री बांटी गई. जन्मदिन मनाने वालों में सत्यलोक के सदस्य रौशन कुमार, रंजीत साव एवं शुभम कर शामिल हैं. बता दें कि सत्यलोक विगत एक वर्ष से यहां के गरीब बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान कर रहा है. इस अवसर पर कक्षा में अधिक उपस्थित रहने वाले पांच छात्रों को टिफिन बॉक्स पुरस्कार में दिया गया. सभी बच्चों के बीच चॉकलेट, फल एवं मिठाई बांटी गई. संस्था के संस्थापक सत्येन्द्र नारायण राय ने बताया कि आज तीन सदस्यों का जन्मदिन है. उन लोगों ने फैसला लिया था कि वे अपना जन्मदिन गांधीग्राम के बच्चों के साथ मनाएंगे. रौशन इस विशेष दिन को गरीब बच्चों के साथ मनाने के लिए पूना से सिर्फ एक दिन के लिए फ्लाइट से आया है. कल ही सुबह उनकी रिटर्न फ्लाइट है. वह एक वेब डेवलपमेंट कंपनी का मालिक है. पहले भी सत्यलोक के कुछ सदस्य अपना जन्मदिन बच्चों के साथ मना चुके हैं. आज के इस विशिष्ट आयोजन में सैकड़ों बच्चे, अभिभावकों के साथ संस्थापक सत्येन्द्र नारायण राय, एससी शर्मा, अतुल सिन्हा, सद्दाम, चंद्रिका पाशी, ललित एवं संस्था के अन्य कई सक्रिय सदस्य उपस्थित थे. यह भी पढ़ें : स्ट्रीट">https://lagatar.in/vaccination-of-street-vendors-vegetable-vendors-mandatory/">स्ट्रीट
वेंडर्स, सब्जी विक्रेताओं का टीकाकरण अनिवार्य [wpse_comments_template]
संस्था के सदस्यों ने गरीब बच्चों के साथ मनाया जन्मदिन

Leave a Comment