Search

तुम परमेश्वर के मंदिर हो विषय पर गूंजा संदेश, बच्चों में दिखी उमंग की लहर

Ranchi : एनडब्ल्यू जीईएल चर्च में आयोजित बाइबल स्कूल के पांचवें दिन का कार्यक्रम उत्साह और आत्मिक उन्नति के साथ सम्पन्न हुआ. इस अवसर पर चर्च के युवा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जिनकी उपस्थिति ने बच्चों को नई ऊर्जा और प्रेरणा प्रदान की.

कार्यक्रम की शुरुआत प्रारंभिक प्रार्थना से हुई, जिसे अंकित जोन टोप्पो ने संपन्न किया. उन्होंने पूरे आयोजन की आध्यात्मिक आधारशिला प्रार्थना के माध्यम से रखी.

इस दिन का मुख्य संदेश था: तुम परमेश्वर के मंदिर हो, वक्ताओं ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि, यदि कोई परमेश्वर के मंदिर को नाश करेगा तो परमेश्वर उसे नाश करेगा क्योंकि परमेश्वर का मंदिर पवित्र है, और वह तुम हो.

संदेश के माध्यम से यह सिखाया गया कि हर व्यक्ति को अपने जीवन को पवित्र और शुद्ध बनाए रखना चाहिए. पापों से मन फिराकर आत्मिक शुद्धता की ओर बढ़ते हुए हमें अपने अंदर परमेश्वर के वास के लिए तैयार रहना चाहिए, क्योंकि परमेश्वर पवित्रता में वास करता है और वही हमें छुटकारा देता है.

इस कार्यक्रम में लगभग 550 बच्चों ने भाग लिया, जिससे पूरे परिसर में उत्साह और चहल-पहल का वातावरण बन गया. कक्षा केजी से कक्षा 3 तक के नन्हें प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियों और उत्साह से सभी का दिल जीत लिया.

मौके पर समीर सांगा, निलेश खलखो, आशीष तिर्की, सिबिल सांगा और आसमा टोप्पो समेत अनेक सेवक और शिक्षक उपस्थित थे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp