Search

मुसाटोली के पीड़ित परिवारों को मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने दिया महीने भर का राशन

Ranchi: पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश ठाकुर बुधवार को स्मार्ट सिटी क्षेत्र के मुसाटोली पहुंचे, जहां उन्होंने बेघर किये गये सुहानी सांगा और डेविड आइंद के परिजनों से मुलाकात की. मंत्री ने सरकार की ओर से उन्हें एक महीने का राशन और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध कराया. स्मार्ट सिटी में भूमि अधिग्रहण के दौरान सुहानी और डेविड के घर को प्रशासन ने तोड़ दिया था. जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी. सीएम ने उन्हें पुनर्वासित करने का आश्वासन दिया था और हरसंभव मदद का आश्वासन दिया था. मंत्री ने पीड़ितों से मुलाकात के बाद सीएम से बात कर उन्हें पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार गरीब- गुरबा एवं आम जनता की सरकार है. किसी भी स्थिति में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा और मदद करना सरकार का संकल्प है. इसे भी पढ़ें– प्रखंडों">https://lagatar.in/will-make-arrangements-for-the-officers-to-stay-like-circuit-house-in-the-blocks-too-chief-minister/">प्रखंडों

में भी अफसरों को सर्किट हाउस जैसी ठहरने की व्यवस्था करेंगे : मुख्यमंत्री
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp