Ranchi: झारखंड सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना पर हाईकोर्ट ने रोक लगाने से इंकार कर दिया है. कोर्ट के इस आदेश के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा है कि राज्य की मंईयां जीत गई और तानाशाह हार गया. पर लड़ाई जारी है. उन्होंने आगे लिखा है कि मंईयां के खिलाफ अब ये सुप्रीम कोर्ट जाएंगे – पर मैं आपका भाई, आपका बेटा वहां भी इन्हें हराएगा. भाजपा को क्या लगता है कि झूठ, फरेब और साजिश कर झारखंड को लूटने की साजिश में वो सफल हो जाएगी? झारखंड की जनता और मैं ऐसा होने ही नहीं देंगे. भाजपा का सूपड़ा साफ होकर रहेगा. झारखंड की सबसे बड़ी घुसपैठिया भाजपा है. संताल परगना को झारखंड से अलग करने की भाजपा की साजिश को हम कभी कामयाब नहीं होने देंगे.
इसे भी पढ़ें –मंहगाई के मोर्चे पर बुरी खबर, अक्टूबर में थोक महंगाई दर बढ़ी, ईंधन-बिजली पर महंगाई दर नेगेटिव