Ranchi: विधायक श्वेता सिंह ने अपने ससुर समरेश सिंह के नाम पर आयोजित होने वाले खेल महोत्सव के लिए उपायुक्त से 20.75 लाख रुपये की मांग की है. खेल महोत्सव का आयोजन यूनिक एंड यूनिटी फाउंडेशन द्वारा किया जाना है. उपायुक्त के पत्र के साथ फाउंडेशन द्वारा दिये गये अनुमानित खर्च के ब्योरे को भी संलग्न किया गया है.
विधायक द्वारा उपायुक्त को लिखे गये पत्र में कहा गया है कि यूनिक एंड यूनिटी फाउंडेशन के आवेदन प्राप्त हुआ है. इसमें यह बताया गया है कि अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर आठ अप्रैल से 13 अप्रैल तक बोकारो के पूर्व विधायक व झारखंड सरकार में मंत्री रहे स्वर्गीय समरेश सिंह जी के नाम पर खेल महोत्सव आयोजित करना है.
स्वर्गीय समरेश सिंह अपने समय के उत्कृष्ट फुटबाल खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने अपने कार्यकाल में बोकारो में प्रथम आधुनिक व्यायामशाला बनाने का ऐतिहासिक कार्य किया था. इस महोत्सव में एथलिटिक्स, योग, आर्म रेसलिंग, आत्मरक्षा प्रशिक्षण, कराटे, राइफल शूटिंग सहित अन्य खेलों का आयोजन किया जायेगा.
विधायक ने अपने पत्र में कहा है कि इस आयोजन में करीब 20.75 लाख रुपये की आवश्यकता होगी. अत: इनके आवेदन के आधार पर खेल महोत्सव के सफल संचालन हेतु मांग की गयी राशि उपलब्ध कराने का समुचित निर्णय लें.
युनिक एंड युनिटी नामक संस्था का ब्योरा
मिनिस्ट्री ऑफ कॉरपोरेट अफेयर्स के ब्योरे के अनुसार इस संस्था को गठन 24 अगस्त 2023 को किया गया था. कंपनीज ऑफ रजिस्ट्रार के यहां कंपनी निबंधित है.

संस्था का आइडेंटिफिकेशन नंबर (CIN) U85420JH2023NPL021086 है. संस्था के काम के दायरे के रूप में स्पोर्ट्स और शिक्षा के क्षेत्र का उल्लेख किया गया है.
संस्था के पता के रूप में मकान नंबर-2, वास्तु विहार फेज-5, माराफारी कॉलोनी, बोकारो, चास दर्ज है. इस कंपनी के दो निदेशक है. इनके नाम विभा कुमारी और अनिल कुमार है. संस्था का ऑथोराइज्ड कैपिटल 2000 रुपये है.