Search

विधायक ने कंप्यूटर ऑपरेटर को लताड़ा, राशि वापस करने का दिया निर्देश

Latehar : सोमवार को सदर प्रखंड सभागार में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में विधायक प्रकाश राम सख्त तेवर में नजर आए. उन्होंने कई कर्मियों को कड़ी फटकार लगाई. दरअसल विधायक प्रकाश राम की जनसुनवाई पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रखंड सह अंचल कार्यालय में आयोजित की गई थी. जनसुनवाई में सबसे अधिक शिकायतें जमीन से संबंधित गड़बड़ियों, मनरेगा में भ्रष्टाचार और विभिन्न योजनाओं में अनियमितताओं को लेकर सामने आईं. विधायक ने सभी मामलों की जांच कर एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई का निर्देश दिया. कार्यक्रम के दौरान अंचल कार्यालय के कंप्यूटर ऑपरेटर आकाश कुमार पर जमीन ऑनलाइन करने के नाम पर 20 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया गया. विधायक ने उन्हें कड़ी फटकार लगाते हुए राशि वापस करने का निर्देश दिया. राजस्व कर्मचारी अभिषेक कुमार, मनोज बेक और शत्रुघ्न भगत को जमीन ऑनलाइन करने और म्यूटेशन के लंबित मामलों को लेकर फटकार लगाई गई. 15वें वित्त आयोग की योजनाओं में समन्वय स्थापित करने वाली प्रखंड समन्वयक सुमन कुमारी को भी अनियमितताओं के चलते लताड़ा गया. मनरेगा योजनाओं में भ्रष्टाचार की कई शिकायतें सामने आईं. विधायक प्रकाश राम ने कहा कि अंचल और प्रखंड कार्यालयों में भ्रष्टाचार अपने चरम पर है. उन्होंने चेतावनी दी कि सभी कर्मी अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि ग्रामीणों को बेवजह परेशान न किया जाए और जो कार्य ग्रामीण लेकर आते हैं, उनका समय पर निष्पादन सुनिश्चित किया जाए. कुछ आवेदनों का मौके पर ही समाधान किया गया, जबकि शेष मामलों को एक सप्ताह में निपटाने का निर्देश दिया गया. जनसुनवाई कार्यक्रम में अंचलाधिकारी अरविंद देवाशीष टोप्पो, प्रमुख परशुराम लोहरा, उप प्रमुख राजकुमार प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि अनिल सिंह, मीडिया प्रभारी पवन कुमार, संत कुमार गुप्ता, विष्णु गुप्ता, पिंटू रजक सहित विभिन्न विभागों के कर्मी, पंचायत सेवक और राजस्व कर्मचारी उपस्थित थे.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp