संस्कृति विकास समिति व कालचिती ग्राम पंचायत के शिविर में 105 यूनिट रक्त संग्रह
आदिवासी संगठन के लोगों ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस
जानकारी के मुताबिक, घटना को अंजाम देने से पहले विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोगों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. सरना झंडा लिए जुलूस मांडर से बीजुपाड़ा, चान्हो प्रखंड़ मुख्यालय होते हुए सिलागांई अमर शहीद वीर बुधु भगत के स्मारक पहुंचा और निर्माणाधीन एकलव्य विद्यालय की बाउंड्री को गिरा दी. आदिवासी संगठन अमर शहीद वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल पर विद्यालय निर्माण का विरोध कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-दुल्हन">https://lagatar.in/on-the-search-of-the-brides-room-rabri-called-nitish-a-dictator-jagdanand-said-insult-to-daughters/">दुल्हनके कमरे की तलाशी पर राबड़ी ने नीतीश को तानाशाह बताया, जगदानंद ने कहा- बेटियों का अपमान [wpse_comments_template]
Leave a Comment