Search

भीड़ ने सिलागाई में निर्माणाधीन एकलव्य विद्यालय की बाउंड्री गिरायी, उपकरणों को किया आग के हवाले

Ranchi: भीड़ ने निर्माणाधीन एकलव्य विद्यालय की बाउंड्री गिरा दी. यह मामला जिले के चान्हो थाना क्षेत्र के सिलागांई में हुई है. सोमवार को अमर शहीद वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल के पास एकलव्य आवासीय विद्यालय के निर्माणाधीन बाउंड्री को विभिन्न आदिवासी संगठनों ने गिरा दी. वहीं निर्माण स्थल पर मौजूद चार मिक्सचर मशीन, तीन पानी के टैंकर को भी आग के हवाले कर दिया है. इसे भी पढ़ें- कुड़मी">https://lagatar.in/105-units-of-blood-collection-in-the-camp-of-kudmi-culture-development-committee-and-kalchiti-gram-panchayat/">कुड़मी

संस्कृति विकास समिति व कालचिती ग्राम पंचायत के शिविर में 105 यूनिट रक्त संग्रह

आदिवासी संगठन के लोगों ने निकाला मोटरसाइकिल जुलूस

जानकारी के मुताबिक, घटना को अंजाम देने से पहले विभिन्न आदिवासी संगठनों के लोगों ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला. सरना झंडा लिए जुलूस मांडर से बीजुपाड़ा, चान्हो प्रखंड़ मुख्यालय होते हुए सिलागांई अमर शहीद वीर बुधु भगत के स्मारक पहुंचा और निर्माणाधीन एकलव्य विद्यालय की बाउंड्री को गिरा दी. आदिवासी संगठन अमर शहीद वीर बुधु भगत के स्मारक स्थल पर विद्यालय निर्माण का विरोध कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें-दुल्‍हन">https://lagatar.in/on-the-search-of-the-brides-room-rabri-called-nitish-a-dictator-jagdanand-said-insult-to-daughters/">दुल्‍हन

के कमरे की तलाशी पर राबड़ी ने नीतीश को तानाशाह बताया, जगदानंद ने कहा- बेटियों का अपमान
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp