Search

बंधक बनाए गए युवक को मुक्त कराने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने किया पथराव

Sahebganj: बंधक बनाए गए युवक को मुक्त कराने पहुंची पुलिस टीम पर भीड़ ने पथराव किया. घटना रविवार को राजमहल थाना क्षेत्र के जामनगर गांव में हुई है. पुलिस ने उपद्रवियों को भगाने के लिए आंसू के गोले और कई राउंड हवाई फायरिंग की, जिसके बाद युवक को पुलिस ने मुक्त कराया.फिलहाल जामनगर में दोनों पक्षो के बीच तनाव है. इलाके में जवानों को तैनात कर दिया गया है. पुलिस अधिकारी शांति व्यवस्था बनाने में जुटे हैं. [caption id="attachment_121480" align="aligncenter" width="583"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2021/08/पुलिस-12-300x127.jpg"

alt="" width="583" height="247" /> घटनास्थल पर तैनात पुलिस की टीम[/caption]

क्या है मामला

शनिवार शाम जामनगर हापु टोला निवासी मोहम्मद ऐनुल की तालाब में डूबने से मौत हो गई थी. लेकिन उसके परिजनों ने डूबाकर मारने का आरोप लगाया था. रविवार को उधवा से लौट रहे पूर्व मुखिया हरिबोल मंडल के पुत्र को जामनगर मंगलहाट के पास समुदाय विशेष के लोगों ने धक्का मारने का आरोप लगा पकड़ लिया, फिर पिटाई कर बंधक बना लिया और उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी थी.

पुलिस पर किया पथराव

बंधक बनाए गए युवक को मुक्त कराने के लिए पुलिस जामनगर पहुंची तो भीड़ के द्वारा पुलिस पर पथराव किया जाने लगा. बचाव एवं रक्षा में पुलिस के द्वारा 5-6 चक्र गोली भी चलाई गई और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए. जिसके बाद पुलिस युवक को वहां से सुरक्षित छुड़ा कर थाने ले आई. इसे भी पढ़ें- सुरक्षा">https://lagatar.in/maoists-plant-three-bombs-near-pulia-to-blow-up-security-force-vehicle-police-destroy-it/121465/">सुरक्षा

बल के वाहन को उड़ाने के लिए पुलिया के पास माओवादियों ने लगाये थे तीन बम, पुलिस ने किया नष्ट
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp