Ranchi : नगर निगम ने आज बरियातू क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए सड़क किनारे किए गए कब्जों पर बड़ी कार्रवाई की. अभियान के दौरान निगम की टीम ने सड़क पर लगे गुमटी और ठेले जब्त किए तथा कई अवैध ढांचों को हटाया.
निगम अधिकारियों ने बताया कि अतिक्रमण के कारण सड़क पर जाम और अव्यवस्था की स्थिति बन जाती थी, जिससे आम लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही थी. कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों को चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया है, साथ ही साफ तौर पर निर्देश दिया गया है कि दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
वहीं, सड़क किनारे सामान बेचने वाले कुछ लोगों ने कहा कि निगम को पहले उन्हें वैकल्पिक जगह देनी चाहिए थी ताकि उनकी रोजी-रोटी प्रभावित न हो.नगर निगम ने साफ किया है कि शहर को जाम और अव्यवस्था से मुक्त करने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें.

Leave a Comment