Search

सब्जी बाजार के टेंडर को लेकर हुई अपराधी कालू लामा की हत्या, रांची पुलिस जल्द करेगी पूरे मामले का खुलासा

Ranchi : सब्जी बाजार के टेंडर को लेकर हुए विवाद में हुई थी अपराधी कालू लामा की हत्या. एसएसपी के निर्देश पर गठित पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए गया से दो शूटर को गिरफ्तार किया है. इसे पहले रांची से भी दो अपराधी गिरफ्तार हुआ है. रांची पुलिस रविवार को पूरे मामले का खुलासा करेगी. इसे भी पढ़ें - राहत">https://lagatar.in/relief-opd-will-be-operated-as-before-in-rims-from-monday-the-system-to-see-40-patients-is-over/">राहत

: सोमवार से रिम्स में पूर्व की तरह होगा ओपीडी का संचालन, 40 मरीजों को देखने का सिस्टम खत्म

ओवरटेक करके मारी गोली

इस घटना में घायल शुभम विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया है कि 27 जनवरी को करीब 12 बजे अपने घर किशोरगंज से करमटोली चौक गया. वहां से गाड़ी न०JHOIEF- 4965 (मारुती सुजुकी सेलेरियो ) से जिसे राजु लामा चला रहा था मोरहाबादी की ओर जा रहे थे. उसी बीच दो मोटरसाइकिल, एक पल्सर एवं एक ग्लैमर से कुल पांच लोग हमलोगों का पीछा करने लगें. इसी बीच गुटखा चौक मोरहाबादी के पास समय करीब 02:05 बजे बजे दोनों मोटर साईकिल पर सवार कुल पांच लोग ओवरटेक करके उनकी कार पर अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी. इसे भी पढ़ें - कनाडा">https://lagatar.in/canadian-pms-residence-20-thousand-trucks-surrounded-news-of-justin-trudeaus-escape-70-km-long-line/">कनाडा

के पीएम का आवास 20 हजार ट्रकों ने घेरा, जस्टिन ट्रूडो के भागने की खबर, 70 किमी लंबी लाइन लगी

राजू चोटी और सोनू शर्मा कर रहा था फायरिंग

शुभम के द्वारा पुलिस को दिए बयान में कहा गया है कि गोलीबारी करने वालो में राजू चोटी और सोनू शर्मा उर्फ अमित शर्मा था. फायरिंग में मुझे, कालु लामा एवं राजु लामा को गोली लगी.  जिससे हमलोग वहीं गंभीर होकर गिर गए. गोलीबारी में अन्य तीन अज्ञात लोग भी शामिल थे. फायरिंग के दौरान सभी जख्मी हो गये. इसी क्रम में राजु लामा सोनु शर्मा से उलझ गया और सोनू शर्मा के हाथ से पिस्टल छीन लिया. जिसे पुलिस द्वारा घटनास्थल से जब्त किया गया. घटना के तुरंत बाद फायरिंग करने वाले पांचों व्यक्ति भाग गये थे. इसे भी पढ़ें -Corona">https://lagatar.in/corona-update-893-people-died-in-24-hours-234281-new-patients-were-found-352784-were-infected/">Corona

Update : 24 घंटे में 893 लोगों ने तोड़ा दम, 2,34,281 मिले नये मरीज, 3,52,784 संक्रमित हुए स्वस्थ

जमीन के धंधे और टेंडर ने बनाया लवकुश का कालू को दुश्मन

शुभम ने पुलिस को बताया कि जब से हमलोग जमीन का काम एवं मोरहाबादी सब्जी बाजार का टेंडर लिये हैं. तभी से लवकुश शर्मा, राजु चोटी, सोनु शर्मा द्वारा हमलोगों को कई बार मारने की धमकी दी गई. हमलोग को लवकुश शर्मा के इशारे पर ही गोली मारा गया. इसे भी पढ़ें -सप्ताह">https://lagatar.in/there-was-a-sell-off-in-the-stock-market-for-a-week-sensex-broke-more-than-1800-points-investors-lost-8-5-lakh-crores/">सप्ताह

भर शेयर बाजार में रही बिकवाली , सेंसेक्स 1800 अंक से ज्यादा टूटा, निवेशकों ने गंवाये 8.5 लाख करोड़ [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp