Search

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से देश में व्यापक बदलाव आएगा : विभावि VC

Hazaribagh: विनोबा भावे विश्वविद्यालय (विभावि) में शनिवार को वर्कशॉप का आयोजन हुआ. इसका आयोजन विश्वविद्यालय के विवेकानंद सभागार में हुआ. इस वर्कशॉप का विषय नेशनल एजुकेशन पॉलिसी 2020 : अ न्यू विजन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया था. वर्कशॉप का उद्घाटन वीसी प्रो. डॉ मुकुल नारायण देव ने किया. वीसी ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से देश में व्यापक बदलाव आएगा. उन्होंने इस नई शिक्षा नीति के तहत रोजगारपरक, आत्मनिर्भर और विद्यार्थियों के समग्र विकास होने की बात कही. VC डॉ मुकुल नारायण देव ने विद्यार्थियों के स्किल डेवलपमेंट और रिसर्च पर जोर दिया. साथ ही जापान, अमेरिका और इंग्लैंड में उच्च शिक्षा के पाठ्यक्रम से होनेवाले लाभ का उदाहरण दिया. उन्होंने बताया कि कैसे विदेशों में साइंस नहीं यूजी और पीजी की पढ़ाई होती है. इसके बाद डिग्री मिलती है. उन्होंने शिक्षकों को ट्रेंड करने पर जोर दिया. विभावि VC ने कहा कि बाहर से ट्रेनर बुलाकर यहां के शिक्षकों को ट्रेनिंग दिलाई जाएगी. उन्होंने क्वालिटी एजुकेशन से शिक्षा नीति में बदलाव पर अपने विचार रखे. साथ ही उम्मीद जताई कि विद्वानों और विभिन्न क्षेत्र के बुद्धिजीवियों के आपसी डिस्कशन से वर्कशॉप के अंत में बेहतर निष्कर्ष निकलेगा. इसे भी पढ़ें-    धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-in-wasseypur-mohd-firing-at-shamims-house-prince-khan-was-threatening-for-two-months/">धनबाद

: वासेपुर में मो. शमीम के घर फायरिंग, दो माह से प्रिंस खान दे रहा था धमकी
विभावि के प्रतिकुलपति प्रो. डॉ अजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि नई शिक्षा नीति का अर्थ है कुशल भारत, कौशल भारत और आत्मनिर्भर भारत. उन्होंने कहा कि अब सिर्फ पढ़ाई नहीं, बल्कि विद्यार्थियों को सामाजिक विकास और बदलाव में भी अहम भूमिका निभाने की जरूरत है. इसे भी शिक्षा का एक महत्वपूर्ण अंग बनाना होगा. वैश्विक और स्थानीय दोनों पहुलओं को ध्यान में रखकर पढ़ाई करानी होगी. प्रतिकुलपति ने कहा कि फंड का कोई अभाव नहीं है. संसाधन उपलब्ध कराते हुए शिक्षक और विद्यार्थी दोनों को मानसिकता बदलनी होगी. मंच संचालन विभावि की एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ जॉनी रूफिना तिर्की ने किया. उसके बाद ग्रुप डिस्कशन हुआ. मौके पर रजिस्ट्रार बीके गुप्ता, विभिन्न विभागों के निदेशक, डीन, हेड और कॉलेजों के प्राचार्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  हेमंत">https://lagatar.in/hemants-open-letter-to-modi-commendable-efforts-to-return-home-of-students-from-ukraine-take-initiative-to-complete-their-education/">हेमंत

का मोदी को खुला पत्र : यूक्रेन से छात्रों की घऱ वापसी का प्रयास सराहनीय, उनकी शिक्षा पूरी करने की पहल करें  
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp