Lagatar desk : जियोहॉटस्टार और कलर्स टीवी एक और रियलिटी शो लेकर आने वाले हैं, जिसका नाम है ‘द 50’. इस शो में कुल 50 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और उनके लिए यहां टिके रहना आसान नहीं होगा. दावा किया जा रहा है कि यह शो अब तक के सभी रियलिटी शोज से अलग और ज्यादा चुनौतीपूर्ण होगा.
‘बिग बॉस’, ‘लॉक अप’, ‘राइज एंड फॉल’ और ‘द ट्रेटर्स’ जैसे शोज के बाद अब ओटीटी पर एक और स्ट्रैटेजी-बेस्ड रियलिटी शो की एंट्री होने जा रही है. ‘द 50’ का ऐलान 7 दिसंबर 2025 को ‘बिग बॉस 19’ के ग्रैंड फिनाले के दौरान किया गया था. अब शो का टीजर भी सामने आ चुका है, जिसमें 50 कंटेस्टेंट्स की झलक दिखाई गई है.
फ्रेंच शो पर आधारित है ‘द 50’
‘द 50’ की थीम फ्रेंच रियलिटी सीरीज लेस सिंकेंटे पर आधारित बताई जा रही है. इस कॉन्सेप्ट को पहले अमेरिका में भी बनाया जा चुका है, जहां इसका नाम ‘Los 50’ रखा गया था. अब इसी फॉर्मेट को भारतीय दर्शकों के लिए पेश किया जा रहा है. फिलहाल मेकर्स ने कंटेस्टेंट्स को लेकर पूरी तरह से सस्पेंस बनाए रखा है.
बिना रूलबुक खेला जाएगा गेम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘द 50’ में कोई तय नियम या रूलबुक नहीं होगी. सभी कंटेस्टेंट्स को एक आलीशान महल में रखा जाएगा, जहां पारंपरिक टास्क और एलिमिनेशन का फॉर्मेट नहीं होगा. गेम में आगे बढ़ने के लिए खिलाड़ियों को अपनी खुद की रणनीति बनानी होगी, गठबंधन करने होंगे और सही वक्त पर सही चाल चलनी होगी.
धोखा, गठबंधन और दिमागी खेल होगा अहम
इस शो में टिके रहने के लिए खिलाड़ियों को धोखा देना, चालाकी दिखाना और दिमाग से खेलना जरूरी होगा. बताया जा रहा है कि शो का पैटर्न समय के साथ बदलता रहेगा, जिससे कंटेस्टेंट्स के लिए हर दिन नई चुनौती लेकर आएगा. इसमें एक्शन, थ्रिल और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का देखने को मिलेगा.
संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट
हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर किसी नाम की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार ‘द 50’ की टेंटेटिव कंटेस्टेंट लिस्ट मेंनिक्की तंबोली, अभिषेक बजाज, रजत दलाल, मनीषा रानी, बसीर अली, प्रिंस नरूला, संभावना सेठ, फुकरा इंसान और तान्या मित्तल जैसे नाम शामिल बताए जा रहे हैं.अब देखना दिलचस्प होगा कि यह नया रियलिटी शो दर्शकों को कितना पसंद आता है और क्या यह ‘बिग बॉस’ जैसे शोज को कड़ी टक्कर दे पाता है या नहीं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment