Lagatar desk : मार्वल स्टूडियो की स्टारर फिल्म ‘एवेंजर्स: डूम्स डे’ को लेकर लगातार नए खुलासे हो रहे हैं. फिल्म के पहले टीजर में जहां कैप्टन अमेरिका की वापसी की घोषणा की गई थी, वहीं अब नए टीजर्स में मार्वल यूनिवर्स के कई सुपरहीरोज की एंट्री दिखाई जा रही है. एवेंजर्स: डूम्स डे’ को मार्वल स्टूडियो बड़े स्केल पर तैयार कर रहा है.फिल्म 18 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
नए टीजर में क्या दिखा खास?
मंगलवार को रिलीज हुए नए टीजर में वकांडा और फैंटास्टिक फोर की एंट्री दिखाई गई है. टीजर में फैंटास्टिक फोर का एक सुपरहीरो वकांडा पहुंचता है, जहां उसकी मुलाकात वकांडा के लोगों से होती है. इसके बाद दोनों पक्ष एक टीम की तरह साथ आते नजर आते हैं.
इससे पहले रिलीज हुए एक अन्य टीजर में एक्स-मैन फ्रेंचाइज़ी के लोकप्रिय किरदार प्रोफेसर एक्स (जेवियर) और मैग्नेटो की भी एंट्री दिखाई गई थी, जिसने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी थी.
कब रिलीज होगी ‘एवेंजर्स: डूम्स डे’?
मार्वल स्टूडियो ने टीजर के साथ फिल्म की रिलीज डेट भी कन्फर्म कर दी है.‘एवेंजर्स: डूम्स डे’ 18 दिसंबर 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.फिल्म के अभी से जारी हो रहे टीजर्स ने सोशल मीडिया पर जबरदस्त क्रेज बना दिया है और मार्वल फैंस इस मेगा सुपरहीरो फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment