Lagatar desk : इन दिनों सोशल मीडिया पर ‘कृष का गाना सुनेगा’ नाम से वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में नजर आने वाला एक बच्चा अपनी मासूमियत और अनोखे अंदाज से लोगों का दिल जीत रहा है.सोशल मीडिया ऐसा मंच बन चुका है, जहां कोई भी व्यक्ति रातों-रात स्टार बन सकता है और यह वायरल वीडियो उसी की मिसाल है.
वायरल वीडियो में एक लड़का 2006 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म ‘कृष’ का मशहूर गाना ‘दिल ना दिया’ गाता नजर आता है. वीडियो की शुरुआत में वह लोगों से पूछता है -कृष का गाना सुनेगा और फिर अपने खास अंदाज में गाना गाकर कुछ डांस स्टेप्स भी दिखाता है. उसका यही अंदाज सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है.
हर कोई बना रहा रील
इस वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग उसी डायलॉग और गाने पर रील्स बनाने लगे हैं. जिस तरह से बच्चा गाना गाता है और हाथों के इशारों से अपनी परफॉर्मेंस को मजेदार बनाता है, वही अब एक मीम बन चुका है. बीते कुछ दिनों से यह वीडियो लगातार वायरल हो रहा है और साल 2025 के सबसे पॉपुलर मीम्स में इसकी गिनती होने लगी है. हर तरफ बस यही सुनाई दे रहा है -कृष का गाना सुनेगा…
गाना सुनाने के लिए मांगे एक हजार रुपए
सोशल मीडिया यूजर्स इस बच्चे को प्यार से ‘धूम’ कहकर बुला रहे हैं. वीडियो को ‘कृष का गाना सुनेगा’ कैप्शन के साथ जमकर शेयर किया जा रहा है. कई लोग इसे ‘धूम मचाले’ वाले अंदाज से जोड़कर देख रहे हैं, तो कुछ इसे 2025 का सबसे रियल वायरल मोमेंट बता रहे हैं. हाल ही में बच्चे का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह गाना सुनाने के बदले एक हजार रुपए मांगता नजर आता है. इस नए वीडियो के सामने आने के बाद उसकी लोकप्रियता और भी बढ़ गई है.
जमशेदपुर का रहने वाला है वायरल बॉय
वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस बच्चे के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं. जानकारी के मुताबिक, ‘कृष का गाना सुनेगा’ वाला वायरल बॉय झारखंड के जमशेदपुर का रहने वाला है. उसका असली नाम पिंटू है.
उसके पिता का नाम ओम प्रकाश और मां का नाम पार्वती बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि वह कभी गुजारा करने के लिए कचरा बीनता था, लेकिन आज वही बच्चा सोशल मीडिया पर एक नई सेंसेशन बन गया है. उसका आत्मविश्वास लोगों को काफी पसंद आ रहा है, इसी वजह से उसके वीडियो तेजी से शेयर किए जा रहे हैं.
दर्दभरी है बच्चे की कहानी
एक वायरल वीडियो में बच्चा अपनी जिंदगी की कहानी बताते हुए कहता है कि उसकी मां अब इस दुनिया में नहीं है. पिता ने दूसरी शादी कर ली और सौतेली मां उसे ठीक से खाना भी नहीं देती. बच्चे के मुताबिक, उससे कहा जाता है कि पैसे लाओगे तभी खाना मिलेगा. इतना ही नहीं, वह यह भी बताता है कि चाचा-चाची ने उसे मारकर घर से भगा दिया. कई मुश्किलों और संघर्षों का सामना करने के बाद आज सड़क पर कचरा बीनने वाला यह बच्चा सोशल मीडिया पर एक पहचान बना चुका है.
Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Leave a Comment