Search

एम पासपोर्ट ऐप का नया वर्जन 10 को होगा लॉन्च, ट्रेनिंग को लेकर झारखंड स्पेशल ब्रांच ने जारी किया आदेश

पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट की ट्रेनिंग को लेकर झारखंड स्पेशल ब्रांच ने जारी किया आदेश Ranchi :  एम पासपोर्ट ऐप (पासपोर्ट वेरिफिकेशन) का नया वर्जन 10 मार्च को लॉन्च होने वाला है. इसको लेकर झारखंड पुलिस के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जायेगी. स्पेशल ब्रांच ने जिले के एसएसपी और एसपी को इस बबात में आदेश जारी किया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय पासपोर्ट सत्यापन के लिए एम पासपोर्ट ऐप का नया वर्जन 10 मार्च को लॉन्च करेगा. इस संदर्भ में जिला पासपोर्ट सत्यापन से संबंधित सभी अधिकारियों (थाना स्तर पर भी) को वर्चुअल ट्रेनिंग प्रदान की जायेगी.

भारत में पासपोर्ट सेवाओं को बेहतर बनाना प्रोजेक्ट का मकसद 

पासपोर्ट सेवा प्रोजेक्ट (पीएसपी) की शुरुआत विदेश मंत्रालय ने 2010 में की थी. इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य भारत में पासपोर्ट सेवाओं को बेहतर बनाना है. इस प्रोजेक्ट के तहत, पासपोर्ट से जुड़ी कई सुविधाएं प्रदान की जाती हैं. पासपोर्ट से संबंधित सेवाएं देने के लिए एक सरल, पारदर्शी और कुशल प्रक्रिया अपनाई गयी है. आवेदक की जानकारी की पुष्टि के लिए राज्य पुलिस के साथ मिलकर काम किया जाता है. पासपोर्ट की डिलीवरी के लिए भारतीय डाक के साथ भी सहयोग किया जाता है. पासपोर्ट सेवाओं से जुड़ी जानकारी के लिए, आप राष्ट्रीय कॉल सेंटर 1800-258-1800 पर संपर्क कर सकते हैं. इसके अलावा, आप एम पासपोर्ट सेवा मोबाइल ऐप्लिकेशन का भी उपयोग कर सकते हैं.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp