Search

न्यूयॉर्क टाइम्स ने मोदी को दुनिया की आखिरी उम्मीद बताने वाली खबर को फेक करार दिया

 New York :  न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक बयान जारी कर उनके नाम से प्रसारित की जा रही नरेंद्र मोदी को दुनिया की आखिरी उम्मीद बताने वाली खबर को फेक करार दिया है.  बता दें कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर पीएम मोदी की तस्वीर के साथ साझा की जा रही फेक खबर को शेयर की और लिखा. यह उन तमाम मनगढ़ंत तस्वीरों और खबरों में से एक है, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र करते हुए न्यूयॉर्क टाइम्स के नाम से प्रसारित किया जा रहा है. इस क्रम में संस्था ने एक लिंक साझा करते हुए लिखा, नरेंद्र मोदी से संबंधित हमारी सभी तथ्यात्मक खबरों को इस लिंक पर देखा जा सकता है. इसे भी पढ़ें : चुनावी">https://lagatar.in/kapil-sibal-asked-pm-modi-and-mohan-bhagwat-what-do-you-think-about-ramraj/">चुनावी

सरगर्मी के बीच कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी, मोहन भागवत से पूछा, रामराज के बारे में क्या खयाल है?

मोदी भक्तों के फर्जीवाड़े और फोटो शॉप का डंका दुनियाभर में बज रहा है

न्यूयॉर्क टाइम्स के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की टिप्पणियों की बाढ़ आ गयी. वरिष्ठ पत्रकार अजीत अंजुम ने लिखा,  मोदी भक्तों के फर्जीवाड़े और फोटो शॉप का डंका दुनियाभर में बज रहा है.  पत्रकार राणा अय्यूब ने लिखा, कितनी शर्मिंदगी की बात है कि न्यूयॉर्क टाइम्स को क्लारिफिकेशन जारी करना पड़ा. हमारे नेताओं की फोटो शॉप स्किल ही अंतरराष्ट्रीय खबर बन रही है.

साहब आश्रम को भी अमेरिका साथ ले गये हों…

लेखक और प्रोफेसर संजय मिश्रा ने लिखा, न्यूयार्क टाइम्स के फ्रंट पेज की फर्जी खबर के जरिए पीएम मोदी की बड़ाई करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की जा रही थी.  न्यूयॉर्क टाइम्स को मजबूरन खंडन छापना पड़ा.   उर्विश कोठारी ने इस फर्जी खबर की तस्वीर साझा करते हुए टिप्पणी की, यह फोटो तो गांधीजी के साबरमती आश्रम की है.  पीछे हृदय कुंज साफ दिख रहा है. हो सकता है साहब आश्रम को भी अमेरिका साथ ले गये हों… गांधी जी इतने प्रिय जो हैं. इसे भी पढ़ें :  ग्रेटा">https://lagatar.in/greta-thunberg-slams-world-leaders-on-climate-change/">ग्रेटा

थनबर्ग का हल्ला बोल, Blah..Blah..Blah…क्लाइमेट चेंज को लेकर वर्ल्ड लीडर्स पर तंज कसा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp