Search

एचइसी में हड़ताल खत्म होने की खबर झूठी, दिग्भ्रमित कर रहा प्रबंधन : भुनेश्वर केवट

Ranchi :  एचइसी में पिछले 37 दिनों से सात माह से वेतन नहीं मिलने के कारण चल रही हड़ताल जारी है. शुक्रवार को खबर आयी कि एचइसी कर्मियों की हड़ताल खत्म हो गयी है. लेकिन मजदूर यूनियन के नेताओं ने कहा है कि हड़ताल जारी है. पिछले दिनों की तरह ही कामगार प्लांट पर जाते हैं और हाज़िरी बना कर कार्य नहीं करते हैं. एचइसी कर्मी अपने बकाये वेतन को लेकर काम ठप कर हड़ताल जारी रखने पर अड़े हुए हैं.

एचइसी प्रबंधन झूठी खबर फैला रहा है

भाकपा माले के नेता भुनेश्वर केवट ने कहा कि एचइसी प्रबंधन झूठी खबर फैला रहा है और दिग्भ्रमित कर रहा है. एचइसी बचाओ जन संघर्ष समिति की लड़ाई मजदूरों को हक मिलने तक जारी रहेगी. एचइसी सप्लाई संघर्ष समिति के अध्यक्ष दिलीप सिंह का कहना है कि प्रबंधन का यह कहना गलत है कि हड़ताल टूट गयी है. हम हड़ताल पर नहीं बल्कि टूलडाउन हड़ताल पर हैं.

एचइसी मुख्यालय का घेराव अभी टला नहीं

छह जनवरी को पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय के आवास पर बैठक हुई थी. बैठक में निर्णय लिया गया था कि आगामी दस जनवरी को एचइसी बचाओ जन संधर्ष समिति एचइसी मुख्यालय का घेराव करेगी, जो अभी तक टला नहीं है. तय समय पर होगा. इसे भी पढ़ें – CEC">https://lagatar.in/cec-fixed-election-dates-for-five-states-first-phase-voting-in-up-on-february-10-counting-in-all-states-on-march-10/">CEC

ने पांच राज्यों की चुनावी तारीख तय की, यूपी में 10 फरवरी को पहले फेज की वोटिंग, 10 मार्च को सभी राज्यों में काउंटिंग
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp