Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने मीडिया पर भड़ास निकाली है. उन्होंने कहा कि मेरे बयान को अखबार फर्स्ट पेज पर छापता है, ताकि राज्य में आग लग जाये. दल में मतभेद पैदा हो. आग लगाना आसान होता है लेकिन बुझाना मुश्किल, विपक्ष वाले आग लगाने में माहिर हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष का हेडक्वार्टर तो नागपुर में है. हम तो हाथ पकड़-पकड़ कर चल रहे हैं.
पिछले दिनों दिये अपने बयान का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी बातों को मीडिया फर्स्ट फेज पर छापता है, जिससे राज्य में आग लग जाये. दल में मतभेद पैदा हो जाये. बड़ा-बड़ा हेडलाइन दिया गया कि 1932 का खतियान नहीं बनेगा. उन्होंने कहा अब जो भी नीति बनेगी वह जनभावना के अनुरूप होगी.
इसे भी पढ़ें-सीएम हेमंत सोरेन की बड़ी घोषणाः विधायकों का बढ़ेगा फंड, अब 4 से बढ़कर 5 करोड़ रुपये होगी विधायक निधि
[wpse_comments_template]