Search

NIA को नक्सली रविंद्र गंझू की दो मामलों में तलाश, 3 जिलों की पुलिस लिए भी है गंझू सिरदर्द

Ranchi : तीन जिलों की पुलिस के लिए चुनौती बना कुख्यात नक्सली रविंद्र गंझू की एनआईए को दो बड़े मामलों में तलाश कर रही है. रविंद्र गंझू को एनआईए केस संख्या आरसी 03/2021 और आरसी 25/2020 में तलाश कर रही है. लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला बांझीटोला का रहने वाला भाकपा माओवादी संगठन का जोनल कमांडर और 15 लाख का इनामी कुख्यात नक्सली रविन्द्र गंझू लोहरदगा, गुमला और लातेहार जिले में पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है. इन तीनों जिले में रविंद्र गंझू का दस्ता सक्रिय है. बता दें कि रविंद्र गंझू के दस्ते के साथ पुलिस की कई बार मुठभेड़ हुई. इन मुठभेड़ में रविंद्र गंझू घने जंगल का फायदा उठाकर भागने में बर बार सफ रहा.

रवींद्र गंझू के नेतृत्व में हुई चार पुलिसकर्मियों की हत्या

लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र स्थित लुकईया मोड़ के समीप पुलिस पेट्रोलिंग टीम पर नक्सलियों ने हमला किया था. जिनमें चार पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. इस घटना की साजिश एक करोड़ के इनामी नक्सली पतिराम मांझी ने रची थी. एनआईए जांच में खुलासा हुआ है कि 15 लाख इनामी नक्सली रवींद्र गंझू के नेतृत्व में योजना को अंजाम दिया गया था. रवींद्र गंझू ने इस हमले को अंजाम देने के लिए भाकपा माओवादी के जमीनी कार्यकर्ताओं और हमदर्दों की मदद लिया था. एनआईए इस संबंध में नये सिरे से केस संख्या आरसी 25/2020 दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. इस मामले में एनआईए को पतिराम मांझी, रवींद्र गंझू समेत 34 नक्सलियों व सहयोगियों पर सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर की है.

रूप पंचायत के जंगल में एनआईए को रवींद्र गंझू की तलाश

एनआईए ने लातेहार के गारू थाना क्षेत्र स्थित रूप पंचायत के जंगल में माओवादियों के मौजूदगी की जांच को टेकओवर किया है. गौरतलब है कि एनआईए ने लातेहार के गारू थाना में दर्ज केस संख्या 32/2017 और एनआईए केस संख्या आरसी 14/2017 के अनुसंधान के दौरान मिले तथ्यों के आधार पर एनआईए ब्रांच रांची ने केस संख्या आरसी 03/2021 दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है. एनआईए ने इस मामले में रवींद्र गंझू समेत 11 नक्सलियों को आरोपी बनाया है.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp