Search

धनबाद में बढ़ा बादलों का शोर, हल्की बूंदाबांदी से मिली राहत

Dhanbad: धनबाद (Dhanbad) पिछले डेढ़ माह से भीषण गर्मी झेल रहे धनबाद के लोगों के लिए शनिवार 30 अप्रैल का दिन राहत भरा रहा. सुबह आसमान में बादल छाये रहे. दिन दो बजे के बाद बादलों की गर्जन भी सुनाई पड़ने लगी. हल्की बूंदाबांदी के बाद हवा में भी नमी आ गई. दिन की शुरुआत अच्छी रही. हालांकि दिन चढ़ने के साथ धूप तीखा हो गया. फिर भी उमस और लू नहीं चलने के कारण गर्मी का एहसास कम रहा. दोपहर ढाई बजे से बादलों ने पुनः धनबाद का रुख किया. इससे पहले मौसम विभाग ने 1:43 मिनट पर चेतावनी भी जारी की, जिसमें बताया कि धनबाद, गिरिडीह, हजारीबाग और कोडरमा में अगले 1 से 3 घंटे में मेघ गर्जन, बज्रपात और हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की प्रबल संभावना है. धनबाद में इसका असर दिखाई भी पड़ा है. लोग भी आसमान की और टकटकी लगाकर बारिश का बेसब्री का इंतजार कर रहे थे. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में चक्रवात की सम्भावना बन रही है. फ़िलहाल उत्तर प्रदेश, बिहार और झरखंड तथा बंगाल के कुछ हिस्सों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. शनिवार से अगले चार दिनों तक राज्य के अलग अलग हिस्सों में बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तापमान में 2 से 4 डिग्री तक गिरावट देखने को मिलेगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-the-principal-secretary-of-the-energy-department-will-be-given-electricity-missing-for-5-hours-in-10/">धनबाद

: ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव को बिजली का ठेंगा, 10 में 5 घंटे गायब [wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp