Search

राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 13908, पॉजिटिविटी रेट 2.37 प्रतिशत

Ranchi : राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आ रही है. यहां सक्रिय मरीजों की संख्या 13908 है. इनमें 12775 मरीज एसिंप्टोमेटिक लक्षण वाले हैं. जबकि 1133 मरीज सिंप्टोमेटिक लक्षण वाले हैं. 27 जनवरी को राज्य का पॉजिटिविटी रेट 2.37% रहा. झारखंड का रिकवरी रेट 95.48% है. जबकि मृत्यु का दर 1.25% है.

इन जिलों में कोरोना के इतने सक्रिय मरीज

बोकारो-394, चतरा-449, देवघर-336, धनबाद-158, दुमका-735, पूर्वी सिंहभूम-2229, गढ़वा-96, गिरिडीह-70, गोड्डा-241, गुमला-134, हजारीबाग-172, जामताड़ा-46, खूंटी-99, कोडरमा-151, लातेहार-160, लोहरदगा-121, पाकुड़-189, पलामू-203, रामगढ़-200, रांची-4802, साहिबगंज-150, सरायकेला-363, सिमडेगा-366, पश्चिमी सिंहभूम-226 इसे भी पढ़ें – कांके">https://lagatar.in/kanke-chc-in-charge-and-account-manager-belching-the-food-of-the-vaccination-team/">कांके

सीएचसी प्रभारी और एकाउंट मैनेजर डकार रहे वैक्सीनेशन टीम का खाना
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp