Advertisement

प्रतिबंध वाले 9 जिलों में घटा है संक्रमण का आंकड़ा, सरकार दे सकती है प्रतिबंधों में छूट

  • मंगलवार देर शाम या बुधवार को सीएम की अध्यक्षता में होगी आपदा प्रबंधन की बैठक

Ranchi : झारखंड में आंशिक लॉकडाउन-1 की अवधि आगामी 10 जून की सुबह 6 बजे को पूरी होने वाली है. राज्य में वैसे जिले जहां पूर्व की तरह प्रतिबंध लगा हुआ था, वहां भी अब कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार कम हो रहे हैं. आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक बीते 3 जून को कम संक्रमण वाले 15 जिलों में कुछ शर्तों के साथ सभी दुकानों को खोलने की इजाजत राज्य सरकार ने दी थी. अब वैसी ही छूट 10 जून की सुबह छह बजे से प्रतिबंध वाले 9 जिलों में भी अनलॉक-2 के तहत दी जा सकती है.
बता दें कि बीते 1 जून को राज्य सरकार ने ज्यादा संक्रमण वाले 9 जिले (बोकारो, धनबाद, पूर्वी सिंहभूम, देवघर, रांची, हजारीबाग, गढ़वा, गुमला और रामगढ़) को छोड़ अन्य जिलों में सभी तरह की गतिविधियों में छूट दी थीं. इसमें कपड़ा, कॉस्मेटिक, ज्वेलरी और जूता-चप्पल की दुकानें सहित सभी दुकानों को खुलने का निर्देश शामिल हैं. लेकिन अब 9 जिलों में भी संक्रमण की रफ्तार घटी है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अनलॉक-2 में राज्य सरकार प्रतिबंध वाले जिलों में भी छूटों का दायरा बढ़ा सकती है.

इसे भी पढ़ें - चतरा">https://lagatar.in/chatra-crpf-jawans-fired-at-each-other-in-mutual-dispute-both-died/84541/">चतरा

: आपसी विवाद में CRPF जवानों ने एक दूसरे पर की फायरिंग, दोनों की मौत

जानिये, प्रतिबंध वाले जिलों में संक्रमण को लेकर क्या है स्थिति

प्रतिबंध वाले जिलों की स्थिति को देखे, तो पिछले चार दिनों में उपरोक्त 9 जिलों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े काफी कम हुई है. आधिकारिक सूत्रों की मानें, तो इसे देखते हुए राज्य सरकार प्रतिबंधों में छूट दे सकती है.

जिला4 जून5 जून6 जून7 जून
रांची40472623
बोकारो23151012
धनबाद43591532
पूर्वी सिंहभूम102734551
देवघर17221010
हजारीबाग26732636
गढ़वा87410
गुमला1913818

इसे भी पढ़ें - कोविड">https://lagatar.in/covid-snatched-the-support-of-many-families-now-the-families-are-hoping-for-help-from-the-government/84623/">कोविड

ने छीना कई परिवारों का सहारा, अब सरकार से मदद की आस लगाये हैं परिजन

सरकार दे सकती है निम्न छूटें

अधिकारिक सूत्रों की मानें, तो सरकार प्रतिबंध वाले जिलों सहित पूरे राज्य में निम्न छूट पर विचार कर सकती है.
• रांची समेत राज्य के नौ जिलों में कपड़ा, जूता-चप्पल, कॉस्मेटिक और ज्वेलरी की दुकानों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है.
• बंद रखे गये मॉल और मल्टीब्रांड दुकानें खोलने पर हट सकती है पाबंदी
• व्यापारिक गतिविधियों का बढ़ाया जा सकता है समय
• दो बजे से बढ़ाया जा सकता है सरकारी कार्यालयों का समय
• शादी–विवाह समेत अन्य सार्वजनिक समारोहों में शामिल होने के लिए निर्धारित 11 व्यक्तियों की संख्या में छूट
• पाबंदियों के साथ राज्य के अंदर बस सेवा भी शुरू करने पर छूट

कई कामों में रह सकता है प्रतिबंध

हालांकि उपरोक्त छूटों के साथ यह माना जा रहा है कि संक्रमण में फिर से ज्यादा बढ़ोतरी न हो, इसलिए रेस्तरां, बार, क्लब और होटलों में बैठ कर भोजन करने, पार्क, सिनेमा हॉल समेत मनोरंजन के अन्य साधनों को शुरू करने, स्कूल, कोचिंग समेत अन्य शिक्षण संस्थानों को शुरू करने की अनुमति मिलने की संभावना कम है. हालांकि अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार शाम या बुधवार को होने वाली बैठक में लिया जाएगा.

[wpse_comments_template]