Search

OCCRP की रिपोर्ट से भारतीय कॉरपोरेट जगत में आ सकता है 'भूचाल'

ओसीसीआरपी एक और `एक्सपोज़` की योजना बना रही है

New Delhi : अमेरिकी संस्था हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट से इस साल भारतीय कॉरपोरेट जगत में तहलका मच गया था. यह रिपोर्ट अडानी समूह पर थी. रिपोर्ट के आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयर में भारी गिरावट देखी गई थी. पूरे शेयर बाजार में उथल-पूथल मच गया था. एक बार फिर कुछ ऐसी ही रिपोर्ट आने की खबर है. माना जा रहा है कि हिंडनबर्ग की रिपोर्ट की तरह ही एक अन्य संगठन देश के कुछ अन्य कॉरपोरेट घरानों के बारे में बड़ा खुलासा करने की योजना बना रही है. सूत्रों के अनुसार, OCCRP, जो खुद को "यूरोप, अफ्रीका, एशिया और लैटिन अमेरिका में फैले 24 गैर-लाभकारी जांच केंद्रों द्वारा गठित एक खोजी रिपोर्टिंग मंच कहता है. एक रिपोर्ट या लेखों की एक श्रृंखला प्रकाशित कर सकता है. 2006 में स्थापित, OCCRP संगठित अपराध पर रिपोर्टिंग में विशेषज्ञता का दावा करता है और बड़े पैमाने पर मीडिया घरानों के साथ साझेदारी के माध्यम से इन समाचार लेखों को प्रकाशित करता है. इसे भी पढ़ें : अवैध">https://lagatar.in/illegal-mining-case-cbi-interrogated-five-people-including-vijay-hansda-subesh-mandal/">अवैध

खनन मामला : विजय हांसदा, सुबेश मंडल समेत पांच लोगों से सीबीआई ने की पूछताछ
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp