Search

काम एलॉट करने के बदले घूस मांगने वाला अफसर दोषी करार

Ranchi :  काम एलॉट करने के बदले घूस मांगने वाले अफसर को कोर्ट ने दोषी करार दिया है. एसीबी के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार सिंह की अदालत ने डोरंडा कोषागार के ट्रेजरी अफसर पवन कुमार केडिया को दोषी करार दिया है. उनकी सजा की बिंदु पर 29 मार्च को सुनवाई होगी. दोषी पाये जाने के बाद आरोपी को कोर्ट के आदेश पर हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया. दरअसल इस मामले में उसी विभाग के लिपिक प्रशांत कुमार दास ने एसीबी को 27 मई 2013 को शिकायत की थी. शिकायतकर्ता डोरंडा कोषागार में बिल पास करने का काम करता था. वह दूसरा काम एलॉट करने के लिए गुहार लगा रहा था. इसके एवज में ट्रेजरी अफसर उससे 30 हजार रुपये घूस मांग रहा था. एसीबी की टीम ने सत्यापन कर 29 मई 2013 को 30 हजार रुपये के साथ पवन कुमार केडिया को गिरफ्तार किया था.

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp