Ranchi : राज्य की हेमंत सोरेन सरकार ने आगामी 15 अगस्त से राज्य में दोबारा पुरानी पेंशन योजना लागू करने की घोषणा कर दी है. इसे लेकर वित्त विभाग भी तेजी से काम कर रहा है. इसी कड़ी में मंगलवार को राज्यपाल के आदेश के बाद वित्त विभाग ने एक संकल्प जारी कर कहा है कि वैसे कर्मी, जिनकी नियुक्ति प्रक्रिया 1 दिसंबर 2004 से पहले पूर्ण हो गयी थी, लेकिन 1 दिसंबर 2004 के बाद वे नियुक्त हुए हैं, उन्हें पुरानी पेंशन योजना में शामिल होने का विकल्प दिया गया है.
इसे पढ़ें-बीएसएफ से रिटायर हुए 20 जवानों का रांची रेलवे स्टेशन में स्वागत, भारत माता की जय से गूंजा परिसर
जारी संकल्प में कहा गया है कि यह मामला सरकार के समक्ष विचाराधीन था. वहीं, 1 दिसंबर 2004 को या उसके बाद नियुक्त हुए सरकारी सेवकों पर अनिवार्य रूप से “सरकारी कर्मचारी अंशदायी पेंशन योजना – 2004″ लागू किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-सरकारी स्कूलों में साप्ताहिक छुट्टी का मामला, आदेश नहीं मानने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई : शिक्षा सचिव