Search

1700 से अधिक सहायक अध्यापकों को नौकरी से हटाने का निर्देश दुर्भाग्यपूर्ण : बाबूलाल

Ranchi :   नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने झारखंड सरकार द्वारा 1700 से अधिक सहायक अध्यापकों को नौकरी से हटाने के निर्देश को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.

 

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ये शिक्षक पिछले 15 से 20 वर्षों से लगातार सेवा दे रहे हैं और दूरदराज क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहे हैं. इन शिक्षकों को हटाने से न केवल उनका भविष्य संकट में आ जाएगा, बल्कि इससे शिक्षा व्यवस्था पर भी गहरा असर पड़ेगा.


शिक्षकों के अनुभव और सेवा को सम्मान दिया जाना चाहिए

 

बाबूलाल ने सीएम हेमंत सोरेन से अपील की है कि शिक्षकों के अनुभव और सेवा को सम्मान दिया जाना चाहिए. यदि आवश्यक हो, तो उनके लिए एक विशेष मूल्यांकन प्रक्रिया या वैकल्पिक उपाय अपनाए जाएं, जिससे उनकी नौकरी सुरक्षित रह सके और शिक्षा व्यवस्था भी प्रभावित न हो. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp