Search

साहिबगंज जिले में बढ़ रहा ब्रेन मलेरिया का प्रकोप , बच्चों की जान जा रहीः बाबूलाल

Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड के साहिबगंज जिले में ब्रेन मलेरिया का प्रकोप बढ़ रहा है, जिससे गरीब आदिवासी बच्चों की जान जा रही है. दुखद है कि यह मामला साहिबगंज जिले का है, जहां से खुद मुख्यमंत्री निर्वाचित होते हैं, लेकिन वहां की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था हालात की गंभीरता को दर्शाती है. पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति चिंताजनक है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री अपने विभाग का कामकाज छोड़कर एक विशेष जातीय समूह पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. दुर्भाग्यपूर्ण है कि न तो मुख्यमंत्री स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार के निर्देश दे रहे हैं, और न ही विभागीय मंत्री को ऐसी टिप्पणियों से परहेज करने को कह रहे हैं. इसे भी पढ़ें - राज्य">https://lagatar.in/there-is-a-severe-lack-of-transparency-in-the-state-government-tender-process-babulal-marandi/">राज्य

के सरकारी टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता का घोर अभावः बाबूलाल मरांडी
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp